img-fluid

इस दिन होगी पठान की रिलीज, शाहरुख खान ने बताई तारीख

March 02, 2022

नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने फैंस का चार साल लम्बा इंतजार खत्म करते हुए बुधवार को अपनी अगली फिल्म पठान की रिलीज डेट (movie pathan release date) का एलान एक टीजर के साथ किया, जिसमें किंग खान (king khan) के किरदार को जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण (John Abraham and Deepika Padukone) इंट्रोड्यूस करवाते नजर आ रहे हैं।

बुधवार यानि 2 मार्च को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आखिरकार अपनी अपकमिंग मेगा-एक्शन-एंटरटेनर ‘पठान’ की रिलीज की तारीख (Pathaan release date) की घोषणा की। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दोनों की अलग-अलग फिल्में भी गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होने वाली हैं। इसलिए अब बॉलीवुड में बड़े क्लैश की आहट मेहसूस हो रही है।


‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली हैं। जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी एक्शन-थ्रिलर ‘तेहरान’ की घोषणा की, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। दोनों फिल्में गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होने वाली हैं। आज यानि बुधवार को ‘पठान’ की घोषणा के साथ, ऐसा लगता है कि ‘फाइटर’, ‘पठान’ और ‘तेहरान’ आपस में टकरा सकती हैं. हालांकि निर्माताओं द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बुधवार को ‘पठान’ का फर्स्ट लुक सामने आया उसके बाद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट किया, ‘महत्वपूर्ण बिगीज की रिलीज की तारीख में बदलाव 25 जनवरी 2023 को #पठान के आने के साथ, रिलीज की तारीखों में फेरबदल की प्रबल संभावना है. क्योंकि कुछ दिग्गज, आगामी #RepublicDay 2023 पर आ रहे थे। अपने बाद के ट्वीट में, उन्होंने लिखा, “#Fighter [#HrithikRoshan – #DeepikaPadukone] के एक नई तारीख में शिफ्ट होने की संभावना है, क्योंकि #Pathaan और #Fighter दोनों #SiddharthAnand द्वारा निर्देशित हैं। #तेहरान – #JohnAbraham – पर विचार कर सकते हैं। एक नई तारीख, क्योंकि #जॉन #पठान और #तेहरान को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए नहीं देखना चाहेंगे।

पठान और फाइटर के बीच एक और आम बात यह है कि दोनों फिल्मों का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में YRF के लिए सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ दी थी। बता दें कि जहां ‘पठान’ यश राज फिल्म्स द्वारा बनाई गई है, वहीं ‘तेहरान’ मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। दूसरी ओर, ‘फाइटर’ को वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है और यह आनंद के अपने बैनर मार्फ्लिक्स के साथ प्रोडक्शन में भी शुरुआत कर रही है।

Share:

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

Wed Mar 2 , 2022
उज्जैन। महाशिवरात्रि (mahashivratri) के दूसरे दिन बुधवार को भी भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देश के कोने-कोने से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की श्रद्धालुओं (Lord Mahakaleshwar) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved