मुंबई। साल के दूसरे महीने में अभी तक कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले से लगी फिल्में ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। जहां बॉलीवुड की ‘पठान’ देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं पिछले 29 दिन से सिनेमाघरों में लगीं साउथ की फिल्मों भी सफलता पूर्वक कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं बुधवार को किस फिल्म ने कितनी अच्छा प्रदर्शन किया है।
पठान : सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। देश और दुनिया में धमाल मचाने वाली इस फिल्म के 15वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पठान ने दूसरे बुधवार को 6.70 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 452.90 करोड़ हो गई है।
वरिसु : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर ‘वरिसु’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से कायम है। पोंगल के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है, उसी का नतीजा है कि ‘वारिसु’ को देखने 29वें दिन भी दर्शक पहुंच रहे हैं। हालांकि, अब इसका कारोबार लाखों में हो रहा है। 29 दिन में फिल्म ने 175.18 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बुधवार को फिल्म ने 42 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
थुनिवु : ‘वारिसु’ की तरह ही अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ भी पोंगल पर रिलीज की गई थी। थलापति विजय की फिल्म से टक्कर होने की वजह से इसकी कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिला है। फिल्म की रिलीज का यह 29वां दिन है और इसका कलेक्शन ‘वारिसु’ से कम ही रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसने बुधवार को 16 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अब 121.22 करोड़ रुपये हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved