img-fluid

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शनिवार से चलेगी

August 24, 2023

इंदौर‌ (Indore)। यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 26 अगस्‍त, 2023 से प्रति शनिवार ओर रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्‍या 52965 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी और ट्रेन संख्‍या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।


इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 और तीन नॉन एसी चेयर कार D1 , D2 व D3 रहेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट प्रति व्‍यक्ति रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या आरक्षण केंद्रों से की जा सकती है।

Share:

24 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Thu Aug 24 , 2023
1. भारत का चंद्र विजय मिशन: ISRO को मिल सकती है चंद्रयान-4 के लिए हरी झंडी चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग (Successful landing on the Moon) भारत (India) और दुनिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह सफलता जहां भारत के चंद्रमिशन कार्यक्रम को अगले चरण की ओर ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved