मुंबई। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ (Patal Lok 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब नया साल आते ही सीरीज के मेकर्स ने लोगों को ट्रीट भी दे दी है। जी हां, ‘पाताल लोक’ (Patal Lok )के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। अब जाहिर है कि टीजर रिलीज हुआ है, तो इस पर पब्लिक भी अपनी राय देगी। आइए जानते हैं कि सीरीज के टीजर पर लोगों का क्या कहना है?
टीजर पर पब्लिक की राय क्या?
अपकमिंग वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन के टीजर की बात करें तो इस सीरीज के टीजर में जयदीप अहलावत जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। ‘पाताल लोक 2’ के 2 मिनट 07 सेकंड के टीजर में बहुत कुछ ऐसा है, जिसे देखक लोग इम्प्रेस हुए हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस टीजर पर अपनी राय देते हुए लिखा कि हाथीराम चौधरी वापस आ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या टीजर है। तीसरे यूजर ने कहा कि सालों का इंतजार पूरा हुआ।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘पाताल लोक 2’?
इसके साथ ही अगर इस सीरीज की रिलीज की बात करें तो अब इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जी हां, ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रहा है। प्राइम वीडियो पर भी सीरीज से जुड़े क्लिप आ रहे हैं, जो इसके बारे में कई हिंट दे रहे हैं। इसलिए लोगों में इसको लिए क्रेज और एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि सीरीज की कहानी को सीक्रेट रखा गया है, लेकिन अगर टीजर की बात करें तो इस बार लोग हाथीराम की कीड़े की कहानी को देखने वाले हैं। अब ये कीडे की क्या कहानी है ये तो सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved