img-fluid

समंदर की गहराई में छुपा मिला ‘पाताल लोक’, नजारा देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

July 29, 2024

डेस्क: इतिहास में न जाने ऐसी कितनी चीज़ें हो चुकी हैं, जिनके बारे में हम जानते ही नहीं है. जब ये किसी भी रूप में हमारे सामने आता है, तब हम समझ पाते हैं कि हमारी आंखों से छिपी हुई भी कोई दुनिया हो सकती है. ऐसी ही एक दुनिया सामने आई है गल्फ ऑफ नैपल्स में, जहां समुद्र के अंदर ऐसी चीज़ें मिलीं, जिसकी कल्पना किसी को नहीं रही होगी. 2000 साल पुराना पूरा का पूरा शहर समंदर के नीचे से खोजा गया है. इसे देखकर गोताखोर भी हैरान रह गए क्योंकि समुद्र के नीचे मौजूद चीज़ें किसी आलीशान जगह से जुड़ी हुई लगती हैं. ये वाकई किसी पाताल लोक की तरह है, जो बहुत से रहस्यों को समेटे हुए है.


रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र के नीचे जो दुनिया मिली है, उसमें 177 हेक्टेयर का एक डूबा हुआ शहर है, जो करीब 2000 साल पुराना बताया जा रहा है. हालांकि इसकी स्थिति समय के हिसाब से काफी अच्छी दिख रही है. यहां पर बहुत से बड़े-बड़े स्टैचू समंदर की सतह पर मौजूद हैं. समुद्र से 20 फीट नीचे की सतह पर खूबरसूरत मार्बल का फ्लोर है, जिसे विला का रिसेप्शन माना जा रहा है. Archaeological Park of the Phlegraean Fields के मुताबिक ये शहर तीसरी सदी का माना जा रहा है, जिसका नाम बाइया कहा जा रहा है.

माना जा रहा है कि यहां अमीर लोग प्राइवेट ट्रिप के लिए आते रहे होंगे. ये एक फैशनेबल सीसाइड रिसॉर्ड रहा होगा, जिसके आसपास सिर्फ रोम के खूब रईस लोग घूमने आते रहे होंगे. जूलियस सीज़र, क्लियोपैट्रा, सिसेरा और हैड्रियन जैसे मशहूर लोग भी इस प्राचीन शहर में आए होंगे. जॉन स्माउट नाम के रिसर्चर का दावा है कि क्लियोपेट्रा भी इस जगह पर आई होंगी. वक्त के साथ ये आलीशान शहर हाइड्रोथर्मल और सेस्मिक एक्टिविटीज़ के चलते डूब गया.

Share:

नागपुर में सड़क पर घूम रहा था न्यूड कपल, पकड़ने को पुलिस बुलानी पड़ी

Mon Jul 29 , 2024
नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि शनिवार मध्यरात्रि बजाज नगर (Bajaj Nagar) इलाके से गुजर रहे लोगों का सामना एक न्यूड कपल (nude couple) से हो गया है, जो सड़कों पर घूम रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved