डेस्क। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का टारगेट दिया, जिसे लखनऊ ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी से हासिल कर लिया। मैच हारकर भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने खास रिकॉर्ड बना दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। इसके बाद छठी गेंद पर भी उन्होंने सिक्सर लगाया। इसके बाद 18वें ओर की दूसरी गेंद उन्हें खेलने को मिली और इस पर भी कमिंस ने छक्का लगाया। फिर वह 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इस तरह से उन्होंने अपनी पारी में कुल चार गेंदें खेली, जिसमें तीन छक्के लगाए और एक गेंद पर आउट हुए।
पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास में कुल चौथे ऐसे खिलाड़ी बने हैं और पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। जिन्होंने आईपीएल मैच की अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगाए हैं। उनसे पहले सुनील नरेन, निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल मैच में अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों में छक्के जड़ चुके हैं। लिस्ट में भारत की तरफ से धोनी एकमात्र खिलाड़ी हैं। बाकी सभी विदेशी प्लेयर हैं। नरेन और पूरन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved