• img-fluid

    पैट कमिंस ने 39 साल बाद बनाया यह खास कीर्तिमान, बतौर कप्तान पहले ही मैच में झटके पांच विकेट

  • December 08, 2021

    ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में इतिहास रच दिया है। कमिंस ने एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट अपने नाम किए। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कमिंस 39 साल में पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एशेज सीरीज में पांच विकेट झटके हैं।

    उनसे पहले आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब विलिस ने 1982 में एशेज में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। कमिंस ने इसके अलावा एक और उपलब्धि अपने नाम की. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में पांच विकेट लिए हैं। उनसे पहले जॉर्ज गिफिन ने 1894 में 155 रन देकर छह विकेट लिए थे।


    कमिंस ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 14वें ऐसे क्रिकेटर बने जिसने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। उनके पहले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने आखिरी बार यह कमाल किया था।

    गौरतलब है कि टिम पेन के इस्तीफा देने के बाद कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी गई। इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज कमिंस की कप्तानी में पहली श्रृंखला है। ऐसे में उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी उम्मीदें थीं और वह इसपर पूरी तरह से खरे उतरे। कमिंस ने 13.1 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन देकर पांच विकेट झटके।

    उन्होंने सबसे पहले बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। कमिंस के पांच विकेट और स्टार्क-हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को 147 रन के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि इसके बाद बारिश की वजह से दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।

    Share:

    UP Election: अखिलेश यादव बोले- लाल टोपी यूपी में बदलाव का प्रतीक, पहले यह 'जुमलों' की...

    Wed Dec 8 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी पर किए गए ‘लाल टोपी’ वाले तंज पर अब राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां पीएम के इस कटाक्ष पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ही मेरठ में हुई जनसभा में जवाब दिया था, वहीं आप सांसद संजय सिंह इसे आरएसएस की ‘काली टोपी’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved