img-fluid

सिराज के विकेट के लिए अंपायर्स से लड़ पड़ पैट कमिंस, फैसले को करना चाहते थे चैलेंज, जानें

December 29, 2024

नई दिल्‍ली । क्रिकेट फील्ड(Cricket Field) पर आपने टीमों को रिव्यू(Review of teams) पर रिव्यू मांगते कई बार देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर (Fielding team umpire)के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान रिव्यू पर रिव्यू(Review on Kaptaan Review) की मांग करता है तो कभी ऐसा बल्लेबाज करते हैं। हालांकि यह चीज आम नहीं है और टीमें अधिकतर ऐसा तब करती है जब कोई बड़ा बल्लेबाज क्रीज पर होता है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस करते नजर आए, मगर वह और किसी के लिए नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज के विकेट के लिए अंपायरों से लड़ाई करते नजर आए।

जी हां, मैच के चौथे दिन पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को अपने जाल में फंसा लिया था। 119वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों पकड़े गए थे। हालांकि अंपायर्स यह तय नहीं कर पा रहे थे कि सिराज आउट हैं या नहीं, इस वजह से उन्होंने थर्ड अंपायर का साथ लिया।


रिप्ले में थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद बंप हुई है जिस वजह से उन्होंने बिना देर किए सिराज को नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान पवेलियन की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी थी, जैसे ही थर्ड अंपायर का फैसला स्क्रीन पर आया तो सभी खिलाड़ी हैरान हो गए।

पैट कमिंस इस दौरान अंपायर्स से बात करते नजर आए और उन्होंने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा, मगर अंपायर्स ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उसमें दोबारा कुछ चैक करने का ऑप्शन नहीं था। देखें वीडियो-

नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।

Share:

'पुष्पा 2' के तूफान में उड़ी 'मुफासा' और 'बेबी जॉन' नहीं दिखा पा रहीं कमाल

Sun Dec 29 , 2024
मुंबई। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। दर्शकों के प्यार ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया है। वहीं, ‘मुफासा’ (Mufasa) फिल्म भी दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved