नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस(Former Captain Pat Cummins) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज(America and the West Indies) में जारी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में लगातार दो मैचों(two matches) में हैट्रिक (Hat-tricks)ली है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 विश्व कप 2024 के 48वें मुकाबले में हैट्रिक ली। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने ये कारनामा करके दिखाया था। पैट कमिंस जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में जगह बना चुके हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान राशिद खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अपने अगले और अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर पैट कमिंस ने करीम जनत और गुलाबदीन नायब को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
पैट कमिंस टी20 विश्व कप के इतिहास में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। टी0 विश्व कप में सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ली थी। उन्होंने केपटाउन में 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था। पैट कमिंस और ब्रेट ली के अलावा पांच और गेंदबाजों ने भी हैट्रिक विकेट चटकाए हैं। 2021 में कर्टिस कैमफर, वानिंदु हसरंगा और कागिसो रबाडा ने हैट्रिक हासिल किया है, जबकि कार्तिक मयप्पन और जोशुआ लिटिल ने 2022 में ये उपलब्धि हासिल की है।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। ब्रेट ली, एश्टन एगर और नाथन एलिस इससे पहले ये कारनामा कर चुके हैं। पैट कमिंस जारी टूर्नामेंट में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं। पैट कमिंस ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 चरण में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की।
टी20 विश्व कप में हैट्रिक
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
पैट कमिंस बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved