• img-fluid

    पैट कमिंस का IPL 2024 Final जीतना हुआ कन्फर्म? फोटोशूट में दिखी झलक

  • May 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024(ipl 2024) फाइनल मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों -श्रेयस अय्यर (Captains-Shreyas Iyer)और पैट कमिंस- ने ट्रॉफी(Pat Cummins- won the trophy) के साथ फोटोशूट (Photo shoot)कराया। इस फोटोशूट में श्रेयस अय्यर लेफ्ट साइड तो पैट कमिंस राइट साइड खड़े हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जैसे ही इस फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की, तो वैसे ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिए कि इस बार आईपीएल 2024 का खिताब तो पैट कमिंस ही जीतने वाले हैं। आइए इसके पीछा का कारण जानते हैं-

    दरअसल, भारत ने पिछले दो आईसीसी फाइनल पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ ही खेले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से जून में हुआ था, वहीं वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत कंगारुओं से नवंबर में भिड़ा था। इन दोनों खिताबी मुकाबले के जब फोटोशूट सामने आए थे तो पैट कमिंस राइट साइड में ही खड़े थे, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लेफ्ट साइड में। इन दोनों ही खिताबी मुकाबलों में पैट कमिंस की टीम ने जीत दर्ज की थी।


    आईपीएल 2024 फाइनल के फोटोशूट में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए। आप भी देखें-

    वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और आईपीएल 2024 की हू-ब-हू है कहानी

    – वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत ने 9 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहते हुए नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 9 जीत के साथ प्लेऑफ में कदम रखा था।

    – भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर किया था, वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर ने भी पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच जीता था।

    – भारत वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बना था। वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर ने सबसे पहले प्लेऑफ और फिर फाइनल में कदम रखा था।

    – वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थे जो मुंबई के खिलाड़ी थे। वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं जो मुंबई के ही खिलाड़ी हैं।

    – वर्ल्ड कप 2023 में MVP यानी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (विराट कोहली) फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का हिस्सा था। वहीं आईपीएल 2024 में वैल्युएबल प्लेयर (सुनील नरेन) केकेआर का हिस्सा है।

    – वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत का सामना पैट कमिंस की टीम से हुआ था। आईपीएल 2024 फाइनल में केकेआर का सामना भी पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

    Share:

    UP के शाहजहांपुर में सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, 11 लोगों की मौत

    Sun May 26 , 2024
    शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश (up) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) दर्दनाक सड़क हादसे (accident) में 11 लोगों की हो गई. सीतापुर (Sitapur) से उत्तराखंड पूर्णागिरि (Uttarakhand Purnagiri) जा रही बस (bus) को डंपर (dumper) ने टक्कर मार दी है. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved