img-fluid

अमेजन पर ‘पासपोर्ट कवर’ किया था ऑर्डर, मिला असली ‘पासपोर्ट’

November 04, 2021

वायनाड। डिजीटल जमाना (digital age) होने के साथ साथ भारत में ऑनलाइन खरीद का क्रेज काफी बढ़ा है। यहां तक कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping in pandemic corona period) में बड़ा उछाल आया है। इस दौरान ग्रॉसरी, किताबें, ब्यूटी सप्लाई, बच्चों के सामान जैसी चीजों की ऑनलाइन खरीदारी जमकर हुई है, किन्‍तु इस ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) में कई बार ठगी के मामले भी सामने आते हैं, हालांकि ऐसा सभी के साथ नहीं होता है कई लोगों को इसका घर बैठे फायदा भी हो जाता है। ऐसा ही केरल के शख्स के साथ जो हुआ, जिसका घर बैठे काम हो गया।
बताया जा रहा है कि केरल के वायनाड के रहने वाले शख्स मिथुन बाबू ने अमेजन पर 30 अक्टूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। उन्हें 1 नवंबर को ऑर्डर मिला। जब उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा, तो वे हैरान रह गए। दरअसल, इसमें कवर के साथ असली पासपोर्ट भी था। इसके बाद मिथुन ने तुरंत अमेजन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो वहां से और चौंकाने वाला जवाब मिला। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने कहा, ऐसा दोबारा नहीं होगा. वे अपने विक्रेता से कहेंगे, कि वे आगे से ध्यान रखें. ‘ लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कवर के साथ आए पासपोर्ट का क्या किया जाए। पासपोर्ट पर लिखी डिटेल के मुताबिक, यह केरल के त्रिशूर में रहने वाले मुहम्मद सलीह का था। जब मिथुन ने इसपर दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, हालांकि, मिथुन की तमाम कोशिशों के बाद मोहम्मद सालिह से संपर्क हो गया।
मिथुन ने बताया कि उन्हें जो पासपोर्ट कवर मिला है, शायद उसे पहले मुहम्मद सलीह ने ऑर्डर किया था। उन्होंने इसमें अपना पासपोर्ट रखकर चेक किया होगा, लेकिन जब उन्हें पसंद नहीं आया, तो उन्होंने इसे वापस कर दिया, लेकिन ना ही उन्होंने अपना पासपोर्ट इससे निकाला और ना ही विक्रेता ने इसे दोबारा बेचते समय सही से चेक किया।

Share:

रात 8 से 10 बजे तक ही प्रशासन ने दी अनुमति, हर बार की तरह सराफा, कपड़ा बाजार, खजूरी बाजार में लगाया प्रतिबंध भी

Thu Nov 4 , 2021
पटाखों के सैम्पल लिए… 125 डेसिबल से कम ही मिले इंदौर।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के क्षेत्रीय दफ्तर ने इंदौर के कुछ पटाखा कारोबारियों (Firecracker Dealers) के यहां से सैम्पल (Samples) एकत्रित किए। 7 होलसेल पटाखा कारोबारी के यहां से लिए गए सैम्पलों की जांच की गई। हालांकि सभी पटाखे (Firecrackers) स्वीकृत योग्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved