• img-fluid

    सोमवार से मेला एक्सप्रेस में चार कोचों में सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे यात्री

  • November 06, 2021

    महिदपुर रोड। पश्चिम मध्य रेल्वे के कोटा रेल मंडल द्वारा संचालित कोटा-नागदा ट्रेन में परसों 8 सोमवार से कोटा से नागदा की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्धारित सामान्य किराये की दर पर टिकट प्राप्त कर यात्रा करने की सुविधा मिलने लगेगी। गौरतलब है कि कोटा- नागदा (09802) दिन में सुबह कोटा से आकर नागदा से दोपहर पश्चात कोटा के लिये जाती है।


    फिलहाल इस यात्री 8 नवंबर से मात्र एक और कोटा से नागदा के लिये यह सुविधा उपलब्ध कराने के रेल्वे प्रशासन के निर्णय का यात्रियों ने स्वागत करते हुए कहा कि नागदा से कोटा की और भी आपकी सुविधा रेल प्रशासन को देना चाहिये कोई विशेष आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इसमें भी रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बंदिश लगाते हुए यह सुविधा पूरी गाड़ी में नहीं देते हुए सामान्य दर के किराये से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये 4 के कोच ही निर्धारित किये हैं। सामान्य टिकट वाले यात्री इन 4 कोचों में सफर कर सकेंगे अन्य कोचों में सफर के लिये यात्रियों को पहले की तरह आरक्षण करवा कर यात्रा करना होगी।

    Share:

    पृथ्वीपुर के रास्ते Madhya Pradesh में Uma Bharti की मजबूत वापसी

    Sat Nov 6 , 2021
    2024 के लोस चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुकी हैं उमा भोपाल। भाजपा की उम्मीदों को उड़ान देने वाले उपचुनाव के परिणाम सियासी समीकरणों को बदलने के संकेत भी दे रहे हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती ने पृथ्वीपुर सीट कांग्रेस से छीनकर भाजपा को देने में अहम भूमिका निभाई, जिसे उनकी प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved