img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिल सकेगी ड्यूटी-फ्री विदेशी शराब

May 08, 2022

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए ड्यूटी-फ्री शराब की दुकान के टेंडर
इंदौर।  एयरपोर्ट (airport) पर आने वाले यात्रियों (passengers) को जल्द ही यहां आसानी से शराब (liquor) मिल सकेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) द्वारा यहां शराब (liquor)  की दुकान (shop) खोलने के लिए कल ही टेंडर जारी किए गए हैं। इसी माह टेंडर (tender) फाइनल किए जाएंगे। संभवत: एक से दो माह में शराब दुकान खुल जाएगी।


विमानतल (airport) से मिली जानकारी के अनुसार 2019 में पहली बार यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) शुरू होने के बाद से ही यहां ड्यूटी-फ्री शराब दुकान खोले जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर कई बार टेंडर भी जारी हुए, लेकिन दुकान नहीं खुल पाई। अब दोबारा प्रबंधन ने यह टेंडर जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी (company) को करीब पांच लाख रुपए महीने चुकाने होंगे, जो एक तरह से इसकी लाइसेंस फीस होगी। यह दुकान इंटरनेशनल अराइवल में खोली जाएगी, जिससे इसका लाभ दुबई से आने वाले यात्री ही ले सकेंगे। अधिकारियों की योजना है कि इसे विजिटर्स एरिया में खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। यहां इम्पोर्टेड क्वालिटी की शराब (liquor) मिलेगी और ड्यूटी-फ्री होने के कारण यह काफी सस्ती भी मिल सकेगी। इससे एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों (passengers) को कम कीमत पर विदेशी शराब (liquor)  आसानी से मिल सकेगी। अभी यात्रियों के लिए सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बार की सुविधा है, लेकिन वहां से वे शराब की बोतल नहीं खरीद सकते और यहां शराब (liquor)  की कीमत भी बहुत ज्यादा है। अकसर यात्री एयरपोर्ट (airport) से शराब खरीदना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यहां इम्पोर्टेड क्वालिटी की शराब मिल जाती है और ड्यूटी-फ्री दुकानें होने से यह मार्केट रेट से काफी सस्ती भी मिलती है। टेंडर तीन सालों के लिए किए जा रहे हैं, जो इस माह के अंत तक फाइनल कर दिए जाएंगे।

Share:

मंदिरों को भेंट करेंगे लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा पढ़ेंगे

Sun May 8 , 2022
इंदौर में भी लाउडस्पीकर विवाद से टकराव होने की संभावना इंदौर। हिन्द स्वराज संगठन से जुड़े हिन्दूवादी उन मंदिरों को लाउउस्पीकर भेंट कर रहे हैं, जहां आसपास धर्म विशेष के स्थानों से ज्यादा आवाजें आती हैं। इससे टकराव होने की संभावना नजर आ रही हैं, क्योंकि ये स्पीकर उन स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां धर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved