img-fluid

रात को दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्री, सुबह जा पाए

May 10, 2024

  • – दुबई से आकर इंदौर में बिगड़ा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, रातभर परेशान हुए यात्री
  • – यात्रियों को रात को होटल में ठहरवाया, सुबह दूसरे विमान से दुबई भेजा

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल रात दुबई जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। दुबई से इंदौर आकर वापस जाने वाला विमान दुबई से आने के बाद इंदौर में बिगड़ गया। इसके चलते कंपनी को रात की उड़ान निरस्त करना पड़ी। इस यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। कंपनी ने यात्रियों को सुबह एक अन्य विमान बुलवाकर दुबई भेजा। खराब विमान का एयरपोर्ट पर ही सुधार चल रहा है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-258/257) रात 10.30 बजे दुबई से इंदौर आकर 12.40 बजे वापस दुबई जाती है। कल यह फ्लाइट रात 10.53 बजे इंदौर पहुंची। इसके बाद पायलट को विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इस पर तुरंत विमान की जांच के साथ ही सुधार शुरू किया गया, लेकिन सामने आया कि विमान का तुरंत सुधार संभव नहीं है। इस पर यात्रियों की जानकारी दी गई कि यह विमान दुबई नहीं जा पाएगा। इस पर यात्री भडक़ गए। कंपनी अधिकारियों ने उन्हें शांत करते हुए उनके खाने-पीने और रात को होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ ही रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया।


सुबह कैलिकट से इंदौर आया विमान यात्रियों को लेकर गया दुबई
अधिकारियों ने बताया कि रातभर खराब विमान का सुधार चलता रहा, लेकिन विमान के ठीक न हो पाने के कारण सुबह कंपनी ने केरल के कैलिकट से एक दूसरा विमान इंदौर बुलवाया। यह विमान सुबह 9.20 बजे कैलिकट से इंदौर आकर 10 बजे यात्रियों को लेकर दुबई रवाना हुआ। इस पूरे घटनाक्रम में वे यात्री सबसे ज्यादा परेशान हुए, जिनके दुबई से अमेरिका और यूरोपीय देशों की उड़ानें थीं। रात की उड़ान निरस्त होने से ऐसे यात्रियों की आगे की उड़ानें भी छूट गईं।

Share:

धारा 17 के इस्तेमाल पर हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ प्राधिकरण को मिला सुप्रीम कोर्ट से स्टे

Fri May 10 , 2024
इंदौर। प्राधिकरण की योजना 135 और 114 पार्ट-2 की बेशकीमती करोड़ों की जमीनों को लेकर पिछले दिनों इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने प्राधिकरण के खिलाफ फैसला दिया था, जिसमें धारा 17 को लागू करना जमीन अधिग्रहण के लिए अवैध बताया और इन जमीनों को योजना से मुक्त कर दिया। इसमें तेजपुर गड़बड़ी से लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved