• img-fluid

    नागदा रेलवे स्टेशन पर बिजली और पानी के लिए भटकते रहे यात्री

  • May 30, 2023

    • रेलवे प्रशासन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था

    नागदा। नागदा रेलवे स्टेशन पर बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दिनभर विभिन्न ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों को पानी के लिए परेशान होते देखा गया। प्लेटफार्म पर भी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री पंखे नहीं चलने से गर्मी से परेशान होते रहे। शाम को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से स्टेशन पर अंधेरा छाया रहा। 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन से यात्री बोतल, केन लिए पानी लेने उतरें, लेकिन नलों से पानी नहीं आने पर वे बिना पानी लिए ही अपने-अपने कोच में लौट गए तो कई पानी की आस में स्टेशन के बाहर चले गए। स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा शुरू हो गया।


    बोतल, केन बजाकर पानी दो, पानी दो जैसे नारे लग गए। यात्रियों ने कहा- पिछले स्टेशनों पर जलसेवा की जा रही थी, लेकिन विडंबना कि नागदा रेलवे स्टेशन पर पानी की एक बूंद भी नहीं। यात्री गीता चौहान, राजकिशोर, महेश आदि ने बताया कि वे जब पानी लेने नलों की तरफ आए तो उन्हें पानी ही नहीं मिला। यदि नलों से पानी नहीं आ रहा था तो रेलवे को पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करना थी। ज्ञात रहे 2014 में रेलवे ने आदेश जारी करते हुए स्टेशन पर प्याऊ का संचालन बंद कर दिया है। यदि प्याऊ होते तो यदि नलों से पानी नहीं भी आता तो स्वयं सेवी संस्थाएं यहां जलसेवा शुरू कर देती। ग़ौरतलब है कि रविवार को आई प्राकृतिक आपदा के चलते एक दिन बाद तक भी विद्युत सप्लाय प्रारम्भ नहीं हो सकी दूसरी ओर रेलवे द्वारा भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी। इसी से रेल यात्री परेशान होते रहे।

    Share:

    पुलिया निर्माण में अनियमितता..मार्ग में कीचड़ फैला, वाहन चालक हो रहे परेशान

    Tue May 30 , 2023
    खेड़ाखजूरिया। शासकीय निर्माण कार्यों में किस प्रकार की अनियमितता और मनमानी की जाती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण खेड़ाखजुरिया से जगोटी पहुंच मार्ग पर बन रही पुलिया में देखने को मिल रहा है। खेड़ाखजूरिया से कानाखेड़ी हरवंश के बिच तीन पुलिया का निर्माण होना। ठेकेदार द्वारा तीनों पुलिया एक साथ खोद दिया गया है। खोदने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved