img-fluid

दुबई में फंसे यात्री शारजाह होते हुए पहुंचे इंदौर

April 21, 2024

बारिश का असर कम होने से कल से दुबई से भी फिर शुरू हुआ उड़ानों का संचालन

इंदौर। दुबई (Dubai) में भारी बारिश (Rain) के चलते बने बाढ़ जैसे हालातों के कारण उड़ानों (flights) के निरस्त होने से वहां फंसे यात्री शारजाह (Sharjah) होते हुए कल इंदौर (Indore) पहुंचे। दूसरी ओर अब दुबई (Dubai) में भी स्थिति नियंत्रित होने के बाद उड़ानों (flights) का संचालन दोबारा शुरू किया गया है।


उल्लेखनीय है कि दुबई में भारी बारिश के चलते 16 से 20 अप्रैल के बीच उड़ानों का संचालन लगभग बंद कर दिया गया था। इस बीच 18 अप्रैल की रात दुबई से इंदौर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को भी रद्द कर दिया गया था। इसके कारण इस फ्लाइट से इंदौर आने वाले यात्री वहीं फंस गए थे। ऐसे यात्रियों के साथ सबसे बड़ी समस्या ये थी कि इनमें ज्यादातर पर्यटक थे और टूर पैकेज खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे, जिसके कारण होटल बुकिंग भी खत्म हो चुकी थी। ऐसे में यात्रियों के लिए वापसी रुक जाना और वहां होटलों में दोबारा कमरे बुक करना सबसे बड़ी समस्या थी। कुछ यात्री तो मजबूरन रात को एयरपोर्ट पर ही रुके। बताया जा रहा है कि कंपनी ने कुछ यात्रियों को कल से दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू होने पर दिल्ली-मुंबई होते हुए रवाना किया। वहीं कुछ यात्री रात को शारजाह से रात 10.35 बजे आने वाली फ्लाइट से इंदौर पहुंचे।

शारजाह जाने वाले यात्री करवा रहे थे टिकट कैंसल
ट्रेवल एजेंट्स ने बताया कि लगातार उड़ानों के निरस्त होने और दुबई में बन रहे बाढ़ के हालातों को देखते हुए वहां घूमने जाने वाले यात्री अपनी उड़ानों और टूर बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। जो उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ही निरस्त की हैं, उनमें रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प खुद कंपनी ही दे रही है। इसके बाद भी वहां फंसने के डर से पर्यटक कुछ दिन बाद जाने की योजना बना रहे हैं। इसके कारण कल रात शारजाह से आकर वापस जाने वाली उड़ान में यात्रियों की कमी देखी गई।

Share:

एक फोन पर स्कूलों में जाकर टीकाकरण का कैम्प लगाएगा स्वास्थ्य विभाग

Sun Apr 21 , 2024
जापानी बुखार को जड़ से मिटाने के लिए 52 दिनों में 1 लाख 57 हजार 761 नाबालिग बच्चों को टीके लगाए इंदौर। जापानी (Japani) बुखार (Fever) को जड़ से मिटाने के लिए शासकीय अवकाशों (Holidays) को छोडक़र पिछले 52 दिनों में स्वास्थ्य विभाग (health Department) अब तक 1 लाख 57 हजार 761 नाबालिग बच्चों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved