img-fluid

Train के लोअर बर्थ पर कब तक सो सकते हैं यात्री, जाने क्‍या कहता है रेलवे का नियम

May 09, 2022

नई दिल्‍ली । ट्रेन (Train) में सफर करने वालों के लिए ये जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बर्थ से जुड़े हुए कई नियम बनाए हैं. इनको जानना बेहद जरूरी है. आपने देखा होगा कि कई बार ट्रेन में आपके मन के मुताबिक बर्थ नहीं मिलती है क्योंकि रेलवे के पास लिमिटेड सीट होती हैं. मिडिल बर्थ (middle berth) पर सोने को लेकर भी विवाद हो जाता है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि यात्रा के समय किन नियमों (Rules) को फॉलो करना होगा.

भारतीय रेलवे का ये नियम जानना है जरूरी
सफर के दौरान अक्सर लोग मिडिल बर्थ लेने से बचते हैं, क्योंकि लोअर बर्थ पर कई बार यात्री देर रात तक बैठे रहते हैं, जिससे मिडल बर्थ वाले यात्री को परेशानी होती है. इसके अलावा कई बार मिडिल बर्थ वाले यात्री सफर शुरू होते ही अपनी बर्थ को खोल लेते हैं, जिससे लोअर बर्थ पर बैठे यात्री को परेशानी होती है. ऐसे में आपको मिडिल बर्थ से जुड़ा ये नियम जान लेना चाहिए. ये जानकारी यात्रा के दौरान आपकी बहुत मदद करेगी.


क्या है मिडिल बर्थ से जुड़ा नियम?
भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी बर्थ को खोलकर सो सकता है. अगर मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10 बजे से पहले अपनी बर्थ खोलता है तो आप उसे रोक सकते हैं. इसी तरह अगर आपकी मिडिल बर्थ है और लोअर बर्थ वाला यात्री आपको बर्थ खोलने से रोकता है तो आप उसको रेलवे का ये नियम बताकर अपनी बर्थ खोल सकते हैं.

सुबह कितने बजे तक मिडिल बर्थ पर सो सकते हैं?
गौरतलब है कि सुबह 6 बजे के बाद मिडिल बर्थ वाले यात्री का अपनी बर्थ को नीचे करना जरूरी है, जिससे लोअर बर्थ पर यात्री बैठ सकें. लोअर बर्थ वाले यात्री को भी उठकर बैठना होगा. ऐसा नहीं करने वालों को आप रेलवे का नियम बता सकते हैं.

इसके अलावा रेलवे का ये नियम भी यात्रा के दौरान आपकी मदद कर सकता है. जान लें कि रात 10 बजे के बाद TTE आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. रेलवे के नियम के मुताबिक, TTE सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही टिकट चेक कर सकता है. हालांकि, ये नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता है जिन्होंने रात 10 बजे के बाद यात्रा शुरू की हो.

Share:

पीएम शहबाज शरीफ की इमरान को चेतावनी- गृह युद्ध भड़काने की रच रहे साजिश, हम उन्हें हिटलर नहीं बनने देंगे

Mon May 9 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पीएम शरीफ ने रविवार को कहा कि इमरान खान का एबटाबाद में दिया गया भाषण पाकिस्तान के खिलाफ षड्यंत्र है। जियो न्यूज के अनुसार शहबाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved