img-fluid

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा महंगा

June 06, 2022


नई दिल्ली। ट्रेन से यात्रा करते समय ज्यादा सामान लेकर जाने वालों को सावधान हो जाने की जरूरत है। दशकों से भारतीय रेलवे अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर उदार रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हवाई यात्रा की तरह ही रेलवे के यात्रियों को भी अब ज्यादा सामान लेकर जाने के लिए अतिरिक्त पेमेंट करनी होगी।

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को ट्रेनों में ज्यादा सामान लेकर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, “अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा! अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं।”


एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में लेकर जा सकते हैं। AC 2-Tier में 50 किलोग्राम तक सामान ले जाने की सीमा है। AC 3-tier स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक का सामान लेकर जाने की इजाजत है। 2-क्लास के लिए सीमा 25 किलोग्राम तक है। अतिरिक्त सामान के लिए न्यूनतम शुल्क 30 रुपये है।

आप जिस ट्रेन में आप यात्रा कर रहे हो, उस ट्रेन से सामान ले जाने के लिए डिपार्चर समय से 30 मिनट पहले बुकिंग स्टेशन के लगेज ऑफिस में पेश करना होगा। इसके अलावा यात्री टिकट बुक करते समय अपना सामान एडवांस में भी बुक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि जो सामान सुरक्षित रूप से पैक नहीं किया गया होगा, उसे बुकिंग और कैरिज के लिए स्वीकार किया जा सकता है। इस दौरान लगेज को भेजने वाला या अधिकृत एजेंट यात्री को सहमति का नोट देगा।

Share:

रामपुर से सपा ने आसिम राजा को बनाया उम्मीदवार, आजम खान ने खुद किया नाम का ऐलान

Mon Jun 6 , 2022
लखनऊ: रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की ओर से आसिम राजा उम्मीदवार होंगे. आजम खान ने सपा कार्यालय दारुल आवाम पर कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया. इससे पहले चर्चा थी कि सपा रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतार सकती है. आसिम राजा रामपुर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved