इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore, the financial capital of Madhya Pradesh) में देर रात एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि एक यात्री की तबियत बिगड़ने के कारण विमान की अपातस्थिति में लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी इसके बाद भी यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी और मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा फ्लाइट (Vistara uk-818) में गुरुवार-शुक्रवार देर रात एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस वजह से फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। फ्लाइट में 50 साल के मनोज अग्रवाल सफर के दौरान उन्हें उड़ान के बीच सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
फ्लाइट में उन्हें फर्स्ट-एड देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और नजदीकी इंदौर एयरपोर्ट पर विमान उतारा। विमान से उतारते ही उन्हें एयरपोर्ट के करीब के अस्पताल ले जाया गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद एरोड्रम पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved