• img-fluid

    सुबह हाईवे पर जाम यात्री हुए परेशान

  • February 16, 2023

    सीहोर/आष्टा। सीहोर के निकट ग्राम हेमा चितावलिया स्थित कुबरेश्वर धाम मंदिर परिसर में आज से सात दिवसीय रूद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के दो दिन पूर्व ही लाखों की सं या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच गए हैं और आज सुबह भी बड़ी सं या में श्रद्धालुओ के आने का क्रम जारी रहा। आज सुबह यातायात के अधिक दबाव के कारण इंदौर भोपाल राजमार्ग पर सीहोर स्थित सोया चौपाल से ग्राम खोकरी तक दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इन हालातो में इंदोर भोपाल राजमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फजीहत हुई और घंटो जाम में फंसे रहना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी सीहोर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान अव्यवस्था हुई थी और उस समय भी इंदौर भोपाल राजमार्ग पर यातायात के भारी दबाव के कारण घंटो जाम की स्थिति बनी थी।


    जिस बस में देखो उसमें कुबेश्वर धाम के यात्री
    आस्था का सैलाब इन दिनों कुबेश्वर धाम में सीहोर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक कुबेश्वर धाम में मेला लग रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां कल से रुद्राक्ष वितरण होगा इसके चलते यात्री बसों में बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है बुधवार को ही आष्टा के बस स्टैंड पर कुछ वैसे ही आई अधिकांश बसें बाईपास से ही निकल रही है इसकी वजह कुबेश्वर धाम में लगने वाला महाशिवरात्रि पर्वए रुद्राक्ष वितरण और महाशिवरात्रि पर्व कल से शुरू होगा लेकिन भीड़ आज से ही शुरु हो गई भोपाल इंदौर सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली अधिकांश बसें वहीं से फुल आ रही है ऐसे में आष्टा शहर के बस स्टैंड से जाने वाले यात्रियों की फजीहत हो गई है बसे नहीं आने कारण बस स्टैंड पर यात्री बसों का इंतजार करते ही रह जाते हैं। और जो बसे आ रही हैं उनमें सीट नहीं मिल पा रही है।

    • 3 दिन तक यही हाल रहेगा : महाशिवरात्रि पर्व 16 फरवरी को है और कुबेसवरधाम में रुद्राक्ष वितरण भी होगा ऐसे में 3 दिन तक बसे फुल आएंगी भोपाल और इंदौर से सभी बसें फुल आने के चलते आष्टा ना आकर बसे बाईपास से ही निकल रही है यह जरूर है कि कन्नौदए खंडवाए शुजालपुर एशाजापुर पचोरए सारंगपुर मार्ग की बसें जरूर आष्टा आ रही है। इस संबंध मैं बस स्टैंड के स्टैंड कंडक्टर माजिद भाई एशोभाल सिंह शेकूखेड़ाए बहादुर सिंहए बबलू भाईए ने बताया कि सर्वाधिक यात्री बसों में कुबेश्वर धाम के यात्री आ रहे हैं इस कारण अधिकांश बसें भोपाल इंदौर से ही फुल आ रही है और इस कारण कुछ बसे बाईपास से ही निकल रही है। वहीं कुछ श्रद्धालु तो अपने.अपने प्राइवेट वाहनों से भी सीहोर के कुबेश्वरधाम पहुंच रहे हैं। यात्रियों की भीड़ देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ दिनों तक बसों में यही स्थिति रहेगी।

    Share:

    स्कूल भवन बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन जर्जर भवन चल रही हैं कक्षाएं

    Thu Feb 16 , 2023
    ग्राम रुसल्ली के विद्यार्थियों ने विकास यात्रा किया विरोध सिरोंज।  मध्य प्रदेश सहित सिरोंज लटेरी विधानसभा में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान छोटे-छोटे स्कूली विद्यार्थी विकास यात्रा के दौरान ग्राम रुसल्ली साहू के शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हक के लिए मांग की है विगत कई वर्षों से हायर सेकेंडरी एवं हाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved