सीहोर/आष्टा। सीहोर के निकट ग्राम हेमा चितावलिया स्थित कुबरेश्वर धाम मंदिर परिसर में आज से सात दिवसीय रूद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के दो दिन पूर्व ही लाखों की सं या में श्रद्धालु सीहोर पहुंच गए हैं और आज सुबह भी बड़ी सं या में श्रद्धालुओ के आने का क्रम जारी रहा। आज सुबह यातायात के अधिक दबाव के कारण इंदौर भोपाल राजमार्ग पर सीहोर स्थित सोया चौपाल से ग्राम खोकरी तक दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इन हालातो में इंदोर भोपाल राजमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फजीहत हुई और घंटो जाम में फंसे रहना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी सीहोर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान अव्यवस्था हुई थी और उस समय भी इंदौर भोपाल राजमार्ग पर यातायात के भारी दबाव के कारण घंटो जाम की स्थिति बनी थी।
जिस बस में देखो उसमें कुबेश्वर धाम के यात्री
आस्था का सैलाब इन दिनों कुबेश्वर धाम में सीहोर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक कुबेश्वर धाम में मेला लग रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां कल से रुद्राक्ष वितरण होगा इसके चलते यात्री बसों में बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है बुधवार को ही आष्टा के बस स्टैंड पर कुछ वैसे ही आई अधिकांश बसें बाईपास से ही निकल रही है इसकी वजह कुबेश्वर धाम में लगने वाला महाशिवरात्रि पर्वए रुद्राक्ष वितरण और महाशिवरात्रि पर्व कल से शुरू होगा लेकिन भीड़ आज से ही शुरु हो गई भोपाल इंदौर सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली अधिकांश बसें वहीं से फुल आ रही है ऐसे में आष्टा शहर के बस स्टैंड से जाने वाले यात्रियों की फजीहत हो गई है बसे नहीं आने कारण बस स्टैंड पर यात्री बसों का इंतजार करते ही रह जाते हैं। और जो बसे आ रही हैं उनमें सीट नहीं मिल पा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved