भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देख घोषणा की है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) से राज्य में आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) और 7 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन (Mandatory Quarantine) से गुज़रना होगा। यह नियम लागू करने का मुख्य कारण है महाराष्ट्र मे हर रोज भारी मात्रा मे कोरोना के आते मरीज। आज महाराष्ट्र मे 16,620 नए केस आए है और कई जिले जैसे नागपूर, औरंगाबाद मे पुनः लॉकडाउन (Lockdown) लग चुका है।
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कहा कि भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और 12 अन्य ज़िला प्रशासनों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एमपी में रविवार को कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गयी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Madhya Pradesh Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 139 और जबलपुर (Jabalpur) में 45 नये मामले आये। प्रदेश को कोरोना वैक्सीन के 18 लाख डोज मिले हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए और ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है।
Administrations of Bhopal, Indore and 12 other districts have been instructed to exercise extra caution. Passengers coming from Maharashtra will undergo thermal screening & will have to undergo in 7 days of mandatory quarantine: Madhya Pradesh government
— ANI (@ANI) March 14, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved