पूरा बस स्टैंड बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ से सराबोर, यात्रियों के निकलने तक की जगह नहीं
इन्दौर। शहर में अभी जोरों की बारिश (rain) नहीं हुई है, लेकिन फुहारों ने ही सडक़ों और गलियों में कीचड़ फैला दिया है। नवलखा बस स्टैंड (navlakha bus stand) की तो यह हालत है कि यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उनमें पानी भरने से कीचड़ भरा गया है। यहां यात्रियों के लिए बस में बैठना और बस से उतरना किसी सर्कस ( circus) से कम नहीं है। बावजूद इसके सुधार नहीं किया जा रहा है।
नेमावर (nemawar), बैतूल, हरदा, होशंगाबाद (hoshangabad) की ओर चलने वाली बसों को पहले तीन इमली बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इन्हें नवलखा बस स्टैंड (navlakha bus stand) से चलाया जा रहा है। इसके लिए कई बार बस ऑपरेटरों (bus operators) ने मांग की थी और उसके बाद जिला प्रशासन (District Administration) ने यहां से बसें संचालित करने की जगह दे दी, लेकिन यहां न तो यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है और न ही शेड बनाए गए हैं, ताकि धूप और बारिश (rain) से बचने के लिए यात्री वहां बैठ सकें। पूरी गर्मी यात्रियों ने ऐसे ही निकाल दी और जब से बारिश का मौसम शुरू हुआ है तब से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। शहर में अभी ऐसी बारिश (rain) नहीं हुई है, जिससे आफत बने, लेकिन हलकी-फुलकी बौछारों ने ही ऐसी स्थिति बना दी है कि चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। बसों के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उनमें पानी भरा हुआ है। लोगों को इसी कीचड़ और पानी में बसे बसों तक पहुंचना पड़ता है। महिलाओं को भी सबसे ज्यादा परेशानी होती है, पर निगम ( corporation) अधिकारियों ने यहां की सुध नहीं ली है। परेशान बस ऑपरेटर (bus operator) कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, पर हल नहीं निकला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved