इंदौर। एयर इंडिया (Air India) द्वारा 1 नवंबर (November) से इंदौर (Indore) से शारजाह (Sharjah) के बीच सप्ताह में दो दिन सीधी फ्लाइट (Flight) शुरू की जाना है, लेकिन अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। इसके कारण यात्री चाहकर भी वीजा (Visa) भी नहीं बनवा पा रहे हैं। वीजा (Visa) बनने में चार से पांच दिन का समय लगता है। इसे देखते हुए अगर आज या कल में फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं होती है तो सिर्फ वे ही यात्री इस फ्लाइट से जा पाएंगे, जिनके पास पहले से वीजा है।
एयर इंडिया (Air India) ने 8 अक्टूबर (October) को इंदौर (Indore) से शारजाह (Sharjah) की फ्लाइट की घोषणा की थी। इसे 1 नवंबर से सोमवार और शनिवार को चलाया जाएगा। इस फ्लाइट की घोषणा के बाद से ही यात्री काफी उत्साहित हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है, जबकि अब फ्लाइट में सिर्फ छह दिन रह गए हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Association of India) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन (State President Hemendrasinh Jadoun) ने बताया कि यूएई (UAE) का वीजा बनने में चार से पांच दिन का समय लगता है। कई यात्री पहली फ्लाइट से ही जाना चाहते हैं, लेकिन बुकिंग शुरू नहीं होने से वीजा के लिए आवेदन भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिनके पास पहले से यूएई का वीजा है उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नए आवेदकों को वीजा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यात्री चाहें तो वीजा बनवा सकते हैं, लेकिन वे बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। इसलिए वे बुकिंग शुरू होने के बाद ही वीजा बनवाने की बात कह रहे हैं। इससे बुकिंग भी प्रभावित होगी।
चार दिन पहले शुरू की थी दुबई फ्लाइट की बुकिंग
इससे पहले एयर इंडिया ने 1 सितंबर से दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) की शुरुआत की थी। इस बार की ही तरह कंपनी ने चार दिन पहले 27 अगस्त से ही फ्लाइट की बुकिंग शुरू की थी। हालांकि तब एयरपोर्ट पर यात्रियों की नेगेटिव रैपिड पीसीआर जांच (Negative Rapid PCR Test) की सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर भी संशय की स्थिति थी, लेकिन अभी एयरपोर्ट पर सारी सुविधाएं होते हुए भी कंपनी बुकिंग शुरू नहीं कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved