img-fluid

मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, विरोध करने पर की अभद्रता

June 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। एयर इंडिया (Air India) की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट (Mumbai-Delhi flight) से यात्रा कर रहे एक यात्री (Passenger) के पेशाब ( urinated flight) और थूकने का मामला (spit case) सामने आया है। यात्री को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार (arrested at Delhi airport) कर लिया गया। दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने के बाद अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाना में फ्लाइट कैप्टन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।


शिकायत के मुताबिक 24 जून को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी-866 हवा में थी, जहां सीट नंबर-17एफ पर एक यात्री ने विमान की पंक्ति 9 डीईएफ पर पेशाब किया। यात्री की इस हरकत को केबिन क्रू ने देखा। विरोध करने पर यात्री ने उस पर थूक दिया। बाद में उड़ान के केबिन पर्यवेक्षक ने मौखिक चेतावनी दी। इसके बाद फ्लाइट कैप्टन को भी दुर्व्यवहार की सूचना दी गई। साथ ही दिल्ली हवाई अड्डा पर संदेश जारी किया कि यात्री के उतरने के बाद उसे पकड़ा जाए।

यात्री के इस हरकत से साथी यात्री नाराज और आक्रोशित थे। विमान के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख ने आरोपी यात्री को देखा और आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन ले गए। आरोपी यात्री अफ्रीका में काम करने वाला रसोइया है। वह 24 जून को एयर इंडिया की उड़ान एआईसी 866 से मुंबई से दिल्ली आ रहा था।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद उसे जमानत मिल गई। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share:

कानपुर में कारोबारी की बंद दुकान पर आयकर छापा, कपड़ों की गांठ से मिले छह करोड़

Tue Jun 27 , 2023
कानपुर (Kanpur) । ज्वैलर्स, बुलियन कारोबारी के यहां आयकर छापे (income tax raids) में सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। रविवार को कारोबारी के घर में खड़ी कार का सीट कवर (car seat cover) फाड़ने के बाद 12 किलो सोना (gold) बरामद किया गया था सोमवार को जब कार्रवाई लगभग खत्म होने को थी, तभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved