नई दिल्ली। 16 जनवरी को मुंबई (Mumbai) से बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट (flight) में एक यात्री (passenger) दुर्भाग्य से शौचालय (toilet) के अंदर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। उड़ान के दौरान दरवाजे के लॉक में खराबी आने के कारण यह स्थिति बनी। स्पाइसजेट ने बताया कि यात्रा के दौरान, हमारे चालक दल ने यात्री को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि बंगलूरू पहुंचने पर एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved