• img-fluid

    विमान में उड़ान के दौरान यात्री के खाने में निकला जिंदा चूहा, करानी पड़ी आपातकालीन लैंडिंग

  • September 22, 2024

    कोपेनहेगन । विमान (Plane) में आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) की खबरें तो कई बार आती हैं, लेकिन स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस(SAS) की फ्लाइट को एक चूहे (Rat) की वजह से ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। नार्वे की राजधानी ओस्लो से स्पेन (Oslo to Spain) के मलागा जा रहे विमान में उड़ान के दौरान एक यात्री के खाने में जिंदा चूहा निकलने के बाद फ्लाइट को कोपेनहेगेन की ओर मोड़ना पड़ा। 18 सितम्बर को हुई इस हैरान करने वाली घटना के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

    सुरक्षा के लिए खतरा
    एयरलाइन के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह कंपनी की प्रक्रियाओं के अनुरूप था, क्योंकि चूहा ‘सुरक्षा के लिए जोखिम’ पैदा कर रहा था। विमान पर सवार कर रहे एक यात्री जार्ले बोरेस्टैड ने इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया है। बोरेस्टैड ने लिखा, ‘मानें या न मानें। मेरे बगल में बैठी एक महिला ने अपना खाना खोला और उसमें से एक चूहा निकला।’


    उन्होंने आगे लिखा, ‘अब हम वापस मुड़े हैं और उड़ान बदलने के लिए CPH (कोपेनहेगन एयरपोर्ट) पर उतरे हैं।’ वहीं, एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन के पास विमान में चूहों के संबंध में सख्त नियम हैं। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस भोजन की डिलीवरी करने वाले अपने पार्टनर के साथ समीक्षा करेगी ताकि दोबारा ऐसा न हो।

    चूहों से फ्लाइट को खतरा
    एयरलाइंस चूहों को लेकर खास तौर पर सतर्क रहती हैं, क्योंकि वे विमान में बिजली के तारों को काटकर काफी खतरा पैदा कर सकते हैं। एसएएस के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को एयरलाइन की प्रक्रिया के अनुसार संभाला गया। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को बदला गया और यात्रियों को दूसरे विमान से मलागा भेजा गया।

    एहतियात के तौर पर लिया फैसला
    हालांकि, चूहे से यात्रियों को तत्काल कोई खतरा नहीं था, लेकिन विमान को डायवर्ट करने के एयरलाइन के फैसले को फ्लाइट में सवार सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में देखा गया। दूसरे विमान में यात्रियों को बदलने के बाद उड़ान बिना किसी और समस्या के अपने अंतिम गंतव्य तक चली गई।

    Share:

    पापों का प्रायश्चित के लिए..., 11 दिन तपस्‍या करुंगा, तिरुपति लड्डु विवाद पर पवन कल्याण

    Sun Sep 22 , 2024
    हैदराबाद । तिरुपति मंदिर(tirupati temple) में मिलने वाले प्रसाद लड्डुओं (Prasad Laddoo)में जानवरों की चर्बी(animal fat) के आरोपों पर टीडीपी सरकार(TDP Government) और वाईएसआर कांग्रेस(YSR Congress) आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस तरह के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। इस पूरे प्रकरण पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved