img-fluid

एयरपोर्ट पर यात्री को आया अटैक, हॉस्पिटल जाते हुए मौत

December 28, 2023

  • ऑटोमोबाइल कारोबारी परिवार के साथ दुबई से लौट रहे थे

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल शाम दुबई से लौटे एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर टैक्सी में सामान रखते हुए उन्हें अटैक आया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण परवाल (60) अपनी पत्नी, बेटी, दामाद के साथ घूमने के लिए दुबई गए थे। उनकी दुबई से लखनऊ होते हुए इंदौर की फ्लाइट थी, लेकिन लखनऊ में कोहरे के कारण विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। कंपनी ने उन्हें दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट दी। वे शाम 7 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे। सामान लेने के बाद परिवार सहित वे बाहर टैक्सी तक आए। सामान रखने के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। यह देख परिजन घबरा गए। उन्हें तुरंत नजदीकी बांठिया हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खुशी के साथ छुट्टियां मनाकर लौट रहा परिवार गम में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर एयरपोर्ट पर ही उन्हें तुरंत उपचार मिल जाता तो शायद उनकी जान बच जाती।

Share:

146 मरीज टीबी के साथ एड्स की भी चपेट में

Thu Dec 28 , 2023
दो – दो जानलेवा बीमारी से दोहरी जंग लड़ रहे हैं मरीज इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर सहित इंदौर जिले में इस साल 146 ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिन्हें टीबी और एड्स की दो- दो बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। साल 2022 में भी इसी तरह बीमारियों से दोहरी जंग लडऩे वाले 167 मरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved