लखनऊ. यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI2845 में एक यात्री (Passenger) मृत पाया गया. यह फ्लाइट (flight) सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी. मृतक की पहचान आसिफउल्ला अंसारी के रूप में हुई है. पैसेंजर की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
आसिफउल्ला अंसारी फ्लाइट के लैंड करने के बाद भी सीट पर ही बैठे रहे थे, उन्होंने अपनी सीट बेल्ट तक नहीं खोली. इससे संदेह गहरा गया कि उनकी मौत सफर के दौरान ही हो चुकी थी. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फ्लाइट में यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि यात्री की तबीयत पहले से खराब थी या फिर यात्रा के दौरान किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या हुई. पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है, ताकि उनकी मेडिकल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved