img-fluid

पारवफुल लोग वैक्‍सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के CEO Adar Poonawalla को दे रहे धमकियां, भारत छोड़ लंदन पहुंचे

May 02, 2021

लंदन। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ( CEO Adar Poonawalla) लंदन(London) पहुंच गए हैं. उन्हें कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार (Central Government) ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. लेकिन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भारत(India) से बाहर जाने का फैसला लिया और वो लंदन (London) में हैं. लंदन(London) में उन्होंने बयान दिया कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसमें वैक्सीन(Vaccine) की मांग की जा रही थी. ऐसे में वो लंबे समय तक लंदन (London) में ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें भारत (India) में रहना सुरक्षित नहीं लग रहा.
अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की डिमांड बहुत ज्यादा है. देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में उनपर पॉवरफुल लोग दबाव बना रहे हैं कि उन्हे कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड सप्लाई की जाए, जो कि मुमकिन नहीं है. उनके लंदन जाने के पीछे इन्हीं धमकियों को जिम्मेदार माना जा रहा है.



अदार पूनावाला ने कहा कि मैं अभी लंदन में ही हूं. कब तक यहां रहूंगा, मुझे नहीं पता. अभी हालात खराब हैं. सारा भार मेरे कंधों पर है. पर मैं ये सब अकेले नहीं कर सकता. पूनावाला ने कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं, लेकिन हर किसी की मांग को पूरा कर पाना मेरे लिए संभव नहीं. उन्होंने कहा कि सब लोग वैक्सीन चाहते हैं, लेकिन हर किसी से पहले.
अदार पूनावाला ने संकेत दिया वो वैक्सीन बनाने का सेंटर भारत से बाहर भी ले जा सकते हैं. इसमें से ब्रिटेन भी वो जगह हो सकती है. जहां वो वैक्सीन उत्पादन केंद्र स्थापित कर सकते हैं.

Share:

कोरोना की चपेट में ऑटो सेक्टर, इन बड़ी कंपनियों की बिक्री में आई बड़ी गिरावट

Sun May 2 , 2021
भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona virus) का तांडव लगातार बढ़ रहा है। देश में हर दिन संक्रमण का आंकड़ा चार लाख के तक आ रहा हैं। कोविड (Covid) के दूसरे लहर बेहद ही घातक साबित हो रहा है। मरीज ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण मर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस वर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved