मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) की वजह से ही बिग बी एक बार बड़ी मुसीबत में पड़ गए थे। परवीन बाबी 70 और 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उन्होंने इस दौरान तकरीबन 70 फिल्मों में काम किया और जब वह फिल्म ‘मजदूर’ में पहली बार अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आईं तो यह जोड़ी इतनी हिट रही कि फिर अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, सुहाग और शान जैसी कई फिल्मों में दोनों को साथ में कास्ट किया गया। लेकिन क्या आप उस घटना के बारे में जानते हैं जब परवीन की वजह से अमिताभ दिक्कत में आ गए थे।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस को डायग्नोस हुई यह मानसिक बीमारी
परवीन बाबी ने यह सभी गंभीर आरोप लगाते हुए अमिताभ बच्चन को कोर्ट में घसीटा जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में हर तरफ बस यही चर्चा थी। हालांकि अमिताभ बच्चन को जल्द ही कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी जब यह सच सामने आया कि परवीन बाबी को ‘सिजोफ्रेनिया’ डायग्नोस हुआ है। यह एक मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान के विचार, भावनाएं और बर्ताव प्रभावित होता है। इस बीमारी में इंसान को कई बार उसकी कल्पना में आने वाली चीजें सही लगने लगती हैं। परवीन बाबी को यह दिक्कत होने के बारे में भी काफी गॉसिप्स उड़े थे और कुछ लोगों ने उनकी इस हालत के लिए भी बिग बी को ही जिम्मेदार ठहराया था।
परवीन और अमिताभ के रिलेशनशिप के चर्चे
ऐसी खबरें उड़ीं कि परवीन बाबी और अमिताभ बच्चन रिलेशनशिप में थे और जब ये चर्चा ज्यादा होने लगी तो बिग बी ने खुद को परवीन से दूर कर लिया। नतीजा यह हुआ कि परवीन बाबी की मानसिक हालत बिगड़ने लगी। इसी तरह की तमाम अफवाहें इस मामले पर उड़ाई गईं। अमिताभ बच्चन ने इस मामले को लेकर जांच के दौरान कहा कि परवीन की बिगड़ती सेहत के चलते वह वास्तविकता को लेकर अपनी समझ खोने लगी हैं। यही वजह है कि उन्हें कई बार उन चीजों के होने का भ्रम होता है जो कि असल में हैं ही नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved