आज है ख्यात अभिनेत्री परवीन बॉबी का जन्मदिन
इन्दौर। परवीन बाबी (Parveen babi) बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री थी जो इस दुनिया में नहीं रहने के बाद, आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं और उन्हें भारत की खुबसूरत (Beautiful) अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था, परवीन बॉबी इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी सम्पत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्धनों के लिए दान कर गईं थी।
परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ के एक पठान मुस्लिम परिवार में हुआ था। परवीन 70 दशक में बोल्डनेस की वजह से काफी चर्चा में आयीं थीं। परवीन ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे थे। वर्ष 1972 में परवीन ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। परवीन अहमदाबाद यूनिवर्सिटी (Ahmedabad University) की विद्यार्थी रही हैं। पढ़ाई के दौरान निर्माता निर्देशक बीआर इशरा से उनकी मुलाकात हुई और उस वक्त परवीन ने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी और हाथ में सिगरेट थी। बीआर इशरा उनसे इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। वर्ष-1973 की फिल्म चरित्रम में पहली बार परवीन रजत पट पर आईं। वर्ष 1974 में फिल्म मजबूर रिलीज हुई जो बॉबी की पहली हिट फिल्म थी। मजबूर में परवीन के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। 1976 से 1980 के बीच रीनारॉय के बाद परवीन दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री थीं। परवीन बॉबी निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) संग रिलेशन में थी। महेश भट्ट पहले ही शादीशुदा थे। परवीन बाबी की कभी शादी तो नहीं हुई लेकिन हमेशा से उनका नाम डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ जोड़ा जाता था। वर्ष-2005 में परवीन बाबी इस दुनिया को छोडक़र चली गई थीं। परवीन अपनी जायदाद का 80 फीसदी हिस्सा गरीबों के नाम कर गईं।
यह थी हिट फिल्में
परवीन बॉबी ने फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया। सबसे ज्यादा हिट फिल्में उन्होने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर व जितेन्द्र के साथ की। दीवार, नमक हलाल, अमर-अकबर-एंथोनी, शान, कालिया, सुहाग, खुद्दार, मजबूर, चरित्र, महान, द बर्निंग ट्रेन, काला पत्थर, देशप्रेमी, अर्पण, क्रांति, काला सोना, रजिया सुल्तान, जानी दोस्त, सितमगर, पति-पत्नी और वो, चोर-सिपाही आदि उनकी सफल फिल्में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved