img-fluid

रेप केस में जमानत पर छूटे पर्व वी पुरी का छलका दर्द, कही दिल की बात

June 28, 2021

डेस्क। नागिन फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) हाल ही में नाबालिग बच्ची से रेप केस में जमानत पर छूटे हैं. ऐसे में अब जमानत मिलने के बाद एक्टर ने पहली बार सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर किया है. आपको बता दें कि पर्ल वी पुरी को 4 जून को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

बेपनाह प्यार अभिनेता को वालिव पुलिस स्टेशन, वसई-विरार द्वारा POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद एक्टर को इस मामले में 15 जून को जमानत मिली थी. अब आखिरकार इस गिरफ्तारी के बाद पहली बार एक्टर पर्ल ने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर एक पोस्ट साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है.

पर्ल ने किया इमोशनल पोस्ट शेयर
अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि लोगों को परखने का जीवन का अपना तरीका है! मैंने कुछ महीने पहले अपनी नानी मां को खो दिया था, फिर उनके 17 वें दिन मैंने अपने पिता को खो दिया था. इतना ही नहीं मेरी मां को कैंसर हो गया और फिर यह भयानक आरोप मुझ पर लगा. पिछले कुछ हफ़्ते मेरे लिए किसी एक बुरे सपने की तरह थे.

मुझे रातों-रात एक अपराधी की तरह महसूस कराया गया. यह सब मेरी माँ के कैंसर के इलाज के बीच हुआ है, इस सबने सुरक्षा की भावना को चकनाचूर कर दिया है, जिससे मैं असहाय महसूस कर रहा हूं. मैं अभी भी एक दम सुन्न हूँ,लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचने का समय है, जिन्होंने मुझे अपना प्यार, समर्थन दिया है. मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद और मैं सत्यमेव जयते पर दृढ़ विश्वास रखता हूं. मुझे भरोसा है कानून में, मेरे देश की न्यायपालिका और भगवान पर कृपया अपनी दुआ का आना जारी रखें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

यहां देखें पर्ल का पोस्ट
पर्ल वी पुरी को जब रेप केस में गिरफ्तार किया गया था तो हर कोई हैरान रह गया था. टेलीविजन का लगभग हर एक स्टार पर्ल के सपोर्ट में उतरा था. खुद एकता कपूर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके पर्ल का पक्ष लिया था और कहा था कि उनकी बात पीड़िता की मां से हुई हुई जिसके अनुसार पर्ल ने ऐसा कुछ नहीं किया है.

Share:

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के LIVE दर्शन आज से शुरू, जानें कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन आरती

Mon Jun 28 , 2021
डेस्क। बाबा बर्फानी की श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल कोविड की वजह से रद्द कर दी गई है लेकिन आप आज यानी 28 जून से बाबा बर्फानी की पूजा-आरती का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) देख सकते हैं. हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल केवल प्रतीकात्मक (Symbolic) होगी, लेकिन गुफा के अंदर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved