img-fluid

पार्टी कार्यकर्ता और नेता हनुमान जी की प्रेरणा से काम करें – पीएम मोदी

April 06, 2023


नई दिल्ली । भाजपा स्थापना दिवस पर (On BJP Foundation Day) देश भर के (Across the Country) पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं (Party Workers and Leaders) को संबोधित करते हुए (While Addressing) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हनुमान जी की प्रेरणा से (With the Inspiration of Hanuman ji) काम करने की बात कही (Said to Work) । उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी उनकी लड़ाई की तुलना राक्षसों के खिलाफ हनुमान जी की लड़ाई के साथ करते हुए 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया।


पीएम ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर जम कर निशाना साधा और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अति-आत्मविश्वास से बचते हुए देश के हर नागरिक का दिल जीतकर भाजपा को 21वीं सदी, भविष्य की पार्टी बनाने का मंत्र भी दिया, लेकिन देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 1947 और 2014 का जिक्र करते हुए कई बड़ी बातें भी कहीं।

प्रधानमंत्री ने देश की आजादी के वर्ष 1947 का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सन 1947 में अंग्रेज भले ही चले गए लेकिन जनता को गुलाम रखने की मानसिकता यहीं पर कुछ लोगों के जेहन में बो कर के चले गए, यहीं छोड़ गए। इसलिए आजादी के बाद के वर्षों में देश में ऐसा वर्ग खूब फला-फूला जो सत्ता को अपना जन्मजात हक समझता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों की बादशाही मानसिकता ने देश की जनता को हमेशा अपना गुलाम माना। 2014 में इस शोषित वर्ग ने अपनी आवाज बुलंद की।

उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा कि उनके सरकार के पहले कार्यकाल में ही बादशाही मानसिकता के लोगों ने देश की जनता का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा और अब अपने भ्रष्ट कर्मों का खुलासा होते देख बादशाही मानसिकता वाले ये लोग बेचैन हैं और हताशा से भर गए हैं इसलिए अब ये लोग खुलकर मोदी के कब्र खोदने की धमकी देने लगे हैं। लेकिन बादशाही मानसिकता वाले इन लोगों को यह पता नहीं है कि देश के लोग भाजपा और भाजपा के कमल की सुरक्षा के लिए ढाल बन कर खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे ये राजनीतिक दल उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

वहीं 2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जो हुआ वो केवल सत्ता परिवर्तन नहीं था। 2014 में भारत के लोगों ने भारत के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद कर दिया था। आठ सौ साल से ज्यादा की गुलामी से बाहर निकल कर एक राष्ट्र अपना खोया हुआ गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ था। इस प्रक्रिया में दशकों से चली आ रही बुराइयां और चुनौतियां धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही हैं।

उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज भाजपा देश में एक नए पॉलिटिकल कल्चर का नेतृत्व कर रही है जबकि कांग्रेस और उसके ही जैसे अन्य दलों का कल्चर परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद है। भाजपा का पॉलिटिकल कल्चर प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने का है जबकि कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों का कल्चर, छोटा-छोटा सोचना और उस से भी कम हासिल कर के खुशियां मनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जी की प्रेरणा से काम करने की बात कहते हुए दावा किया कि लोग अभी से यह कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है, यह बात सही भी है। हनुमान जयंती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया है, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए ही काम कर रही है।

Share:

इंदौर में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी

Thu Apr 6 , 2023
इंदौर: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी है. वह इन दिनों इंदौर (Indore) में भागवत कथा कह रहे हैं. इस धमकी पर अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि उनकी सेवा करना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए वह ऐसा कार्य कर रहा. उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved