मुंबई। मशहूर संगीतकार नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और यो यो हनी सिंह (Yo-Yo Honey Singh) एक नए पार्टी गीत ‘कांटा लगा’ (Kanta Laga) के लिए एक साथ आ रहे हैं. गाने का निर्माण देसी म्यूजिक फैक्ट्री(Desi Music Factory) द्वारा किया जाएगा.
इस गाने को लेकर एक जबर्दस्त टीजर वीडियो हनी सिंह (Honey Singh) ने अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया है. गाने के इस टीजर में एक सस्पेंसफुल बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और हनी सिंह के नाम के साथ गाने का टाइटल लिखा नजर आ रहा है. देखिए ये वीडियो…
सहयोग के बारे में बात करते हुए, देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अंशुल गर्ग ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि तीन सबसे पसंदीदा हिटमेकर्स हमारे पार्टी एंथम ‘कांटा लगा’ के लिए हाथ मिलाएंगे. ऐसे समय में जो पहले से कहीं अधिक अनिश्चित हैं, हम चाहते हैं कि हमारा संगीत श्रोताओं के लिए एक स्वागत योग्य अवसर हो. हम इस गीत के साथ स्वतंत्र संगीत दृश्य में धूम मचाने के लिए तैयार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved