भोपाल: दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर बीजेपी के नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान को उनका निजी बयान बताया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”मुसलमानों पर दिए गया बयान उनका निजी मत है, नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का उनके बयान से कोई मतलब नहीं है, उनके इस बयान से पार्टी का कोई संबंध नहीं है.”
सलूजा ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी दंगाइयों की आलोचना करती हैं लेकिन किसी धर्म विशेष की नहीं. इसलिए यह दिग्विजय सिंह का निजी बयान है, हालांकि नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उन्होंने कुछ कहा है तो प्रमाण के आधार पर ही का होगा” वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ”रामेश्वर शर्मा अंसार की बात कर रहे हैं वह बीजेपी का ही नेता रहा है रामेश्वर शर्मा ने अपने ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है.”
आपको बता दे की कल दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि ”बीजेपी मुसलमान युवकों (BJP Muslim youth) को पैसे देकर पत्थर फिकवाती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे इसकी सत्यता की जांच करा रहे हैं. इसी कारण वो आरोप नहीं लगा रहे हैं, वो केवल ये बता रहे हैं कि उनतक ऐसी सूचना आई है.” बीजेपी के नेता लगातार दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रहे हैं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तो दिग्विजय सिंह की तुलना जिन्ना से कर दी, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि वह जिन्ना की राह पर चल रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved