• img-fluid

    इन्दौर MR-4 में बाधक कई फैक्ट्रियों के हिस्से ढहाए

  • September 06, 2024

    सुबह-सुबह निगम की कार्रवाई, पोलोग्राउंड क्षेत्र में दस फैक्ट्रियों के हिस्से सौ फीट चौड़ी सडक़ में हैं बाधक, चार पर स्टे होने के कारण नहीं करेंगे कार्रवाई

    इन्दौर। एमआर-4 (MR-4) में बाधक (barrier) पोलोग्राउंड (Pologrounds) की फैक्ट्रियों (Factories) के हिस्से ढहाने की कार्रवाई आज सुबह-सुबह निगम (Corporation) की टीम द्वारा पुलिस बल साथ लेकर की गई। दस फैक्ट्रियों के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे थे और सौ फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है। पहले भी यहां फैक्ट्रियों के हिस्से हटाने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। आज सुबह जेसीबी और पोकलेन की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। चार फैक्ट्रियों पर स्टे है। इसके चलते वहां कार्रवाई नहीं की जा रही है।



    एमआर-4 सडक़ की बाधाएं हटाने के निर्देश पिछले दिनों निगम अधिकारियों को दिए गए थे और कई हिस्सों में सडक़ का काम बाधाओं के कारण रुका पड़ा है। पोलोग्राउंड क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप से सांवेर रोड क्षेत्र तक कई फैक्ट्रियों के हिस्से बाधक हैं, लेकिन इनमें दस फैक्ट्रियां बड़ी हैं, जिनके हिस्से तोड़े जाने की कार्रवाई आज सुबह निगम द्वारा शुरू कर दी गई। नगर निगम अधिकारी नरेश जायसवाल के मुताबिक दस फैक्टियां ऐसी हैं, जिनके ज्यादा हिस्से सडक़ की जद में आ रहे थे और उन्हें पिछले दिनों नपती, निशान लगाने के साथ-साथ नोटिस भी दिए गए थे। 10 फैक्ट्री में से चार को कोर्ट से स्टे मिला है। आज सुबह निगम का भारी भरकम अमला क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल निगम का रिमूवल अमला साथ था। चार से पांच पोकलेन और जेसीबी की मदद से सडक़ की जद में आए फैक्ट्रियों के हिस्से ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। नगर निगम ने कार्रवाई के दौरान सडक़ का एक मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इनमें कई फैक्ट्रियों के हिस्सों में कुछ सामान भी भरा था और निगम की टीमों ने सामान हटाकर कार्रवाई शुरू करा दी। आज पांच से छह फैक्ट्रियों के बाधक हिस्से ढहाए जाएंगे, ताकि एमआर 10 का रास्ता आगे तक क्लीयर हो सके। कार्रवाई के दौरान नगर निगम रिमूवल विभाग के अधिकारी बबलू कल्याणे, सन्नी पांडे और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    इन फैक्ट्रियों पर की गई कारवाई
    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह फैक्ट्रियों के पक्के हिस्से, शेड और अन्य कब्जे हटाने की 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई। इनमें कार्तिक एप्रैल, नवनीत पेपर मिल्स, प्लास्टिक एजेंसी, कनिका फर्म, जानसन एंड जानसन आइसक्रीम, साजनश्री एप्रैल आदि के बाधक हिस्से हटाए गए। अधिकारियों का कहना है कि उक्त सडक़ के आगे के हिस्से में कई जगह साइड क्लीयर है और फैक्ट्रियों की बाउंड्रीवाल बनी है। एक-दो जगह पक्के निर्माण हैं, जिन्हें बाद में हटाने की कार्रवाई होगी। एमआर- 4 के कई हिस्सों में सडक़ निर्माण चल रहा है और यह सडक़ रेलवे स्टेशन से एमआर-10 तक बनाई जाएगी।

    Share:

    MP: SIT will now investigate the honeytrap case of retired BHEL officer, the main accused made many shocking revelations

    Fri Sep 6 , 2024
    Bhopal. In Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, a case of honeytrapping a retired officer of BHEL came to light. The main accused Shashank has made many shocking revelations. The names of four accused have come to light, including two women. Now the SIT will investigate this entire case. In fact, a retired officer of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved