• img-fluid

    साथी मरा और मंदिर के पुजारी का लड़का घायल

  • November 22, 2024

    • कल रात इंदौर रोड पर बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे एक युवक की मौत हो गई

    उज्जैन। हरसिद्धि के समीप रहने वाला युवक अपने दोस्त के साथ रात में इंदौर रोड के किसी ढाबे पर खाना खाने जा रहा था। इस दौरान त्रिवेणी के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। परिजन और पुलिस उसका शव लेकर अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने पर हंगामा किया और शव को निजी अस्पताल ले गए। आज सुबह पोस्टमार्टम हो सका।


    नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर के समीप रामद्वारा में रहने वाला मिथिलेश उर्फ सोनू पिता ओमप्रकाश भारती कल संतोषी माता मंदिर के पुजारी वासु पिता मनोज के साथ मंगलनाथ क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने का कहकर निकले थे और इसके बाद दोनों बाईक से इंदौर रोड पर पहुंच गए। इस दौरान इंदौर रोड पर त्रिवेणी के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही सोनू की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल लेकर आए, यहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा किया और शव को निजी अस्पताल लेकर गए। इधर घायल वासु को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह बेहोश है। पुलिस ने आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। घायल वासु के होश में होने के बाद पता चलेगा कि उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    Share:

    1000 से आगर रोड की जमीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रिजर्व थी जिस पर बनेगा अब मेडिकल कॉलेज

    Fri Nov 22 , 2024
    आयुर्वेदिक कॉलेज को एम्स की तर्ज पर विकसित करेंगे-एक होम्योपैथी कॉलेज भी खोलेंगे उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद कल का दिन उज्जैन और मालवा की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वर्णिम कहा जाएगा हालांकि अभी भूमिपूजन हुआ है और सबकुछ ठीक रहा था तीन वर्ष बाद मेडिकल कालेज तेैयार होगा। कल गरिमामय कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved