• img-fluid

    भोपाल में सिर्फ इन जगहों पर सभा कर सकेंगी पार्टियां, ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर होगी बुकिंग

  • March 22, 2024

    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए भोपाल (Bhopal) की छह विधानसभाओं (Assemblies) में जिला प्रशासन (Administration) ने जनसभा (public meeting) के लिए स्थान निर्धारित कर लिया है. भोपाल की 150 जगहों पर नुक्कड़ सभा हो सकेगी, जबकि जंबूरी-दशहरा मैदान सहित अन्य मैदानों पर बड़ी सभाओं का आयोजन हो सकेगा. ‘सुविधा ऐप’ के जरिए इन जगहों को बुक किया जा सकेगा. बड़ी सभाओं के लिए मैदान की बुकिंग जिला लेवल पर होगी, जबकि नुक्कड़ सभाओं के लिए बुकिंग (Booking) रिटर्निंग अधिकारी (returning officer) के जरिए हो सकेगी.

    राजनीति दल सुविधा एप के जरिए आवेदन कर सकेंगे. बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर होगी. बता दें भोपाल संसदीय सीट के लिए सात मई को मतदान होना है, जबकि चार जून को मतगणना होगी. भोपाल संसदीय सीट में आठ विधानसभा आती है, जिनमें हुजूर, गोविंदपुरा, भोपाल मध्य, दक्षिण पश्चिम, नरेला, उत्तर, बैरसिया और सीहोर विधानसभा शामिल है. जबकि भोपाल जिले में 222 ग्राम पंचायतें आती हैं.

    लोकसभा चुनाव की जनसभाओं के लिए भोपाल जिला प्रशासन द्वारा तय की गई जगह में सबसे ज्यादा नरेला विधानसभा में जगह है. नरेला विधानसभा में 66 स्थानों पर सभा हो सकेगी, जबकि हुजूर विधानसभा में 46, गोविंदपुरा में सात, भोपाल मध्य में 16, दक्षिण पश्चिम में दो, उत्तर में सात और बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में सात स्थानों पर जनसभा हो सकेगी.

    हुजूर विधानसभा
    हुजूर विधानसभा में जिला प्रशासन द्वारा जो जगह चिन्हित की गई है, उसमें दशहरा मैदान बैरागढ़, बंजारी, सी-1 स्क्वायर, सर्वधर्म बीमाकुंज के पास, परफेक्ट प्लाजा कोलार रोड, सागर कुंज मार्केट कोलार रोड, नयापुरा मार्केट कोलार रोड, कालापानी हाट बाजार, महाबडिय़ा दशहरा मैदान, कलखेड़ा, बरखेड़ी बाजयापत, मेंडोरी, टीलाखेड़ी, सेवनिया ओंकारा, बरखेड़ा सालम, खजूरीसडक़, झिरनिया, बगोनिया, खेजड़ादेव, रसूलिया पठार, ग्राम पंचायत है.

    वहीं कालापानी, मुगालिया कोट, परवलिया सडक़, मूंडला, गोल, पुरा छिंदवाड़ा, नांदनी, आमला, फंदाकलां, कान्हासैया, बगरोदा, कोडिय़ा, कुराना, अमरावतकलां, सरवर, प्रेमपुरा, कोलुआखुर्द, सेमरी बजायाफ्त, पड़रिया जाट, सिकंदराबाद, चंदेरी, कुठार, निपानियासूखी, बोरदा, देवलखेड़ी, रातीबड़, जमुनियाकलां, भानपुर केकडिय़ा, अमझरा ग्राम पंचायत में भी जगह चिन्हित है.


    गोविंदपुरा विधानसभा
    गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सभा के लिए जो जगह चिन्हित की गई है, उसमें अंबेडकर नगर, दशहरा मैदान भेल, जुबूरी मैदान, अंबेडकर नगर, ई-सेक्टर खेल ग्राउंड, लाल टंकी अमराई परिसर, दशहरा मैदान लहापुर, महात्मा गांधी स्कूल मैदान शामिल है.

    भोपाल मध्य विधानसभा
    भोपाल मध्य विधानसभा में बाल विहार चौराहा, मंगलवारा चौराहा, छावनी, इतवारा चौराहा, चार बत्ती चौराहा, लिली टॉकीज चौराहा जिंसी चौराहा, शब्बन चौराहा, 10 नंबर बस स्टॉप, अहिल्याबाई चौराहा शाहपुरा, सी सेक्टर शाहपुरा, शाहजहानी पार्क. जबकि भोपाल दक्षिण-पश्चिम में अंबेडकर पार्क, तुलसीनगर, कम्युनिटी पार्क शास्त्री नगर शामिल हैं. भोपाल उत्तर में भोपाल टॉकीज चौराहा, पीर गेट, डीआईजी बंगला चौराहा, नादरा बस स्टैंड, नारियलखेड़ा पीपल चौराहा, इकबाल मैदान शामिल हैं.

    नरेला विधानसभा
    नरेला विधानसभा क्षेत्र में चांदबड़, सेमरा, चाणक्यपुरी, अशोका गार्डन, ओल्ड सुभाष नगर, अन्ना नगर, करोंद चौराहा, छोला, हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, चेतक ब्रिज के पास, ऐशबाग फाटक, गौतम नगर, जनता क्वार्टर, विकास नगर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, परिहार चौराहा, अशोक विहार, पंजाबी बाग, सुपर शादी हॉल के पास, महामाई का बाग, पॉवर हाउस रोड, द्वारका नगर कॉलोनी है.

    वहीं राजेंद्र नगर, हिनोतिया, नवजीवन कालोनी छोला, प्रेम नगर, शंकरनगर, शंकराचार्य नगर, भोपाल रेलवे स्टेशन के पास, गुरु नानकपुरा, गोविंद गार्डन, रूपनगर, विश्वकर्मा नगर, विवेकानंद नगर, शिवनगर, रूपनगर, शिवानी होम्स, द्वारका धाम, बड़बई, पलासी, नेवरी, ब्रज कालोनी, रतन कालोनी, ऐशबाग स्टेडियम, बाग उमराव दूल्हा, बाग फरहत अफजा, सोनिया गांधी कालोनी भी शामिल है.

    बैरसिया विधानसभा
    बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में दहशरा मैदान, स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने, नजीराबाद में फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने, गुनाया, सोहाया समेत सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी भूमि पर सभाएं हो सकेंगी.

    Share:

    'अरविंद केजरीवाल किंगपिन, मनीष सिसोदिया मुख्य साजिशकर्ता', जानें कोर्ट में ED ने क्या-क्या कहा?

    Fri Mar 22 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया. इस दौरान ईडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved