नई दिल्ली । वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) में महागठबंधन(Grand Alliance) में राजद, कांग्रेस (Congress)और तीनों वामदल-भाकपा, माकपा और माले शामिल थे। इस तरह पांच दल साथ थे। वहीं, इस बार 2025 के चुनाव में सात दल महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। दो नये दलों में वीआईपी और रालोजपा आ सकती है। वीआईपी तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन के साथ थी। राजद ने तब अपने कोटे की तीन सीटें वीआईपी को दे दी थी। हालांकि वीआईपी और रालोजपा इस गठबंधन के साथ चुनाव में उतरते हैं तो इन्हें समाहित करने में किसी न किसी को अपनी सीटों की कुर्बानी देनी होगी।
राजद, कांग्रेस के दो चुनाव की स्ट्राइक रेट
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू, राजद और कांग्रेस एक साथ थे। राजद का स्ट्राइक 101 सीटों के विरुद्ध 81 सीटें रही। करीब 80 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रही। वहीं, कांग्रेस ने 41 सीटों के विरुद्ध 27 सीटें जीती और स्ट्राइक करीब 65 प्रतिशत रहा था। दूसरी ओर, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस, वामदल एक साथ गठबंधन में थे। तब, राजद ने 144 सीटों के विरुद्ध 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी और उसका स्ट्राइक 52 प्रतिशत रहा। वहीं, कांग्रेस ने 70 सीटों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की।करीब 27 प्रतिशत कांग्रेस का स्ट्राइक रहा।
दो चुनाव में किसका कितना वोट प्रतिशत
2015 के चुनाव में राजद को 18.35 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि 2020 के चुनाव में यह बढ़कर 23.11 प्रतिशत हो गया। करीब पांच प्रतिशत वोट राजद के बढ़े थे। वहीं, कांग्रेस को 2015 के चुनाव में 6.7 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था। जबकि 2020 के चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़कर 9.48 प्रतिशत हो गया। इस चुनाव में कांग्रेस को करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved