• img-fluid

    माशिमं की बैठक में संस्कार स्कूल की सहभागिता

  • October 25, 2020

    संत नगर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल के अध्यक्ष आर. एस. जुलानिया ने संबोधित किया। बैठक में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रश्न बैंक के मॉडरेशन एवं विडियों लेशन का परीक्षण करने हेतु उत्तम परीक्षाफल देने वाले अशासकीय विद्यालयों की सहभागिता लेने का विचार किया गया। इस बैठक में शिक्षा के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए सतत् प्रयास करते रहने को कहा गया एवं विद्यालयों की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण षिक्षा देना है। बैठक में संत हिरदाराम नगर के दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल ने भी सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिन विद्यालयों के उत्कृष्ट रिजल्ट बोर्ड परीक्षा में आया उनको मीटिंग में आमंत्रित किया गया था। संस्कार विद्यालय के अध्यक्ष सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सह सचिव नरेश वासवानी, लेखा परीक्षक पुरूषोत्तम टिलवानी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार झमटानी, गुलाब सेजवानी, नानक परावानी, नारायणदास लालवानी, केएस चन्दनानी, केटी दादलानी विद्यालय के प्राचार्य आरके मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरियानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

    Share:

    खाद्यान संकट के चलते दूसरे देशों में खेती के लिए पट्टे पर जमीन ढूंढ रहा चीन

    Sun Oct 25 , 2020
    बीजिंग। इन दिनों चीन (China) बड़े खाद्य संकट के दौर से गुजर रहा है। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में चीन लगातार दुनिया भर के कई देशों के साथ किए गए खाद्यान्न सौदों को रद्द कर रहा है। अधिकांश सौदों में बड़े पैमाने पर खाद्य पदार्थों का आदान-प्रदान शामिल है। चीन ने बाकायदा इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved