जबलपुर। पवित्र श्रवण मास एवं पुरुषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर शिव गणेश मंदिर परिवार द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन पूज्य स्वामी ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज के पावन सानिध्य एवं आचार्य पंडित नरेंद्र तिवारी द्वारा किया जा रहा है। 4 जुलाई से 29 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक मंजुपथ दीक्षितपुरा में आयोजित है। समापन 29 अगस्त को प्रात 10 बजे से हवन पूजन भंडारे के साथ होगा। इस अवसर पर मंदिर परिवार के रोहन वैद्य, राकेश शुक्ला, प्रशांत पांडेय, विजय बघेल, मनीष सोनी,ऋषभ शुक्ला, नीतेश अवस्थी, आदित्य परोहा, राहुल ताम्रकार, शशांक शिंदे, प्रशांत शुक्ला, कृष्णा ताम्रकार आदि ने समस्त भक्तगणों से उपस्तिथि की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved