• img-fluid

    भारी बारिश में बह गया दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे का हिस्सा, 14 अगस्त तक रेड अलर्ट

  • August 11, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है. हाईवे बंद होने से देहरादून जाने वाले हजारों वाहन जाम में फंस गए. ये हादसा मामला दून हाईवे माता डाट काली मंदिर के पास हुआ है. शिवालिक की पहाड़ियों पर सैलाब आने से सड़क का ये आधा हिस्सा टूट गया है.

    इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी-उत्तराखंड की पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे पर आए मलबे को हटाने के साथ-साथ हाईवे को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया. जाम में फंसे वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों से देहरादून और दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा है.

    मूसलाधार बारिश से भारी तबाही
    उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी भी हो गये. लगातार बारिश के चलते यहां नदी-नाल उफान पर हैं. पानी रिहायशी इलाकों में भी घुस गया है. जिसके बाद कई जगहों फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया.


    जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के पास चौरासी कुटिया क्षेत्र में एक दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले 84 वर्षीय गजानन के रूप में हुई है.

    दो किशोर तेज धार में बहे
    जानकारी के मुताबिक नैनीताल के कालाढूंगी में उफनाई बौर नदी के किनारे जा रहे दो किशोरों के पैर फिसल गये, और उसमें गिर कर तेज धार में बह गये. जानकारी मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग से तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी शैलेष कुमार के मुताबिक रेस्क्यू में 15 वर्षीय नितिन तिवारी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि 15 वर्षीय उसके चचेरे भाई पंकज तिवारी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.

    14 अगस्त तक रेड अलर्ट
    भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों में गुरुवार को छुट्टी करनी पड़ी. मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में 14 अगस्त तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

    Share:

    राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में ऐलान

    Fri Aug 11 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा (Lok Sabha) में ऐलान करते हुए बताया है कि राजद्रोह कानून (sedition law) को खत्म किया जा रहा है, इसे लेकर सरकार (Goverment) की तरफ से एक प्रस्ताव पेश (submit proposal) किया गया. पिछले कई दशकों से चले आ रहे इस कानून को लेकर काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved