• img-fluid

    पार्श्वनाथ कालोनी को अहमद नगर बना डाला

  • July 08, 2021

    पहले संस्था की जमीन हड़पी…फिर मुनाफे के लिए नाम बदला
    इंदौर।  खजराना पुलिस (Khajrana, Police) ने एक भूमाफिया (Land Mafia) पर दस्तावेजों की जांच के बाद केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस भूमाफिया (Land Mafia) ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्लाट बेचने के लिए फर्जी संस्था बनाकर कॉलोनी का नाम ही बदल दिया और दोगुने भाव में प्लाट बेचे।
    टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि 72 साल के मोहम्मद इस्माईल पिता मोहम्मद याकूब खान निवासी श्याम नगर माणिकबाग को गिरफ्तार किया है। उसने जागृति गृह निर्माण ( Jagriti Griha Nirman) सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर की पाश्र्वनाथ कालोनी (Parsvnath Colony) अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अहमद नगर वेलफेयर सोसायटी (Ahmed Nagar Welfare Society) नाम दे दिया। यही नहीं, इसी सोसायटी के नाम से बैंक में अकाउंट भी खुलवा लिया और जागृति गृह निर्माण संस्था के प्लाटों को दोगुने भावों में बेचकर लोगों से छल किया। बताया गया कि जहां पर संस्था की पाश्र्वनाथ कालोनी थी, वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में नाम बदलकर उसने मुस्लिम खरीदारों को धड़ल्ले से प्लाट भी बेचे। हालांकि यह कालोनी आज भी असली कागजातों में पाश्वनार्थ कालोनी के नाम से ही है। यहां कई मकान भी बन चुके और लोग रहने भी लग गए हैं। आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होंगे।


    रसूखदार भी बस गए इस कॉलोनी में…
    बताया जा रहा है कि अहमद नगर वेलफेयर सोसायटी (Ahmed Nagar Welfare Society) के नाम से भू-माफियों ने कॉलोनी में कई रसूखदारों को भी प्लाट दिए है। जिन लोगों को यहां की हकीकत पता थी उन्होंने आंखे दिखाकर मुफ्त में प्लाट भी लिए और असली हकदार वंचित रह गए।

    Share:

    यमुना को गंदा करने वाली 12 सीईटीपी पर लगा 12 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला

    Thu Jul 8 , 2021
    नई दिल्ली. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) ने अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों का लगातार पालन न करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 12 कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. बता दें कि दिल्‍ली शहर में 24 औद्योगिक इलाके हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved