img-fluid

पहली नजर में ही सात साल बड़ी अर्चना पूरन सिंह पर आ गया था परमीत का दिल, घर से भागकर कर ली शादी

December 11, 2022

मुंबई। परमीत सेठी एक ऐसा नाम है, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के कुलजित सिंह हो या फिर जस्सी जैसी कोई नहीं के राज मल्होत्रा, परमीत सेठी को हर किरदार में दर्शकों ने पसंद किया है। वह न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं, अभिनेता की रील की तरह रियल लाइफ भी बेहद फिल्मी रही है। आज अभिनेता अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं।

ऐसे हुई पहली मुलाकात
परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी है। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। उस दौरान अर्चना डेब्यू कर चुकी थीं और जाना पहचाना नाम थीं। वहीं, परमीत अपना नाम बनाने की जुगत में लगे थे। पार्टी में अर्चना एक मैगजीन पढ़ रह थीं कि परमीत ने अचानक उसे छीन लिया। वह अपने दोस्त को मैगजीन में छपी अपनी फोटो दिखाना चाहते थे। यह बात अर्चना को पसंद नहीं आई। थोड़ी देर बात परमीत में पहचाना कि वो अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह हैं और ऐसे में उनसे बात करने पहुंच गए। धीरे-धीरे दोनों की बातें होने लगी और वे दोस्त बन गए।

परिवार को पसंद नहीं था रिश्ता
अर्चना पूरन सिंह परमीत सेठी से न सिर्फ सात साल बड़ी हैं, बल्कि वह तलाकशुदा भी थीं। ऐसे में परमीत सेठी का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था। इस बात की जानकारी अर्चना ने कपिल शर्मा के शो के दौरान दी थी। अर्चना ने बताया कि परिवार को अर्चना के बड़े होने और एक्ट्रेस होने पर एतराज था। जिस दिन परमीत के माता-पिता ने दोनों की शादी के लिए मना किया, अभिनेता ने रातोंरात शादी का फैसला ले लिया। इसके बाद उन्होंने अर्चना को प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली।


मंजूरी न मिलने पर भागकर की शादी
दरअसल, 11 बजे दोनों ने डिसाइड किया वो शादी करेंगे और फिर उन्होंने पंडित ढूंढना शुरू किया। इसके बाद 12 बजे उन्हें एक पंडित मिला, जिसने पूछा कि क्या वे दोनों घर से भागे हुए हैं। इस पर परमीत ने कहा नहीं। फिर उन्होंने पूछा कि लड़की बालिग है, तो परमीत बोले, मेरे से ज्यादा बालिग है आप टेंशन मत लीजिए। इस पर पंडित ने कहा कि शादी ऐसे थोड़ी हो जाएगी, मुहूर्त निकलेगा सुबह। इसके बाद उन्होंने पंडित को पैसे दिए और सुबह 11 बजे शादी कर ली। जब दोनों की शादी हो गई तो, परमीत के माता-पिता ने खुले दिल से अर्चना को अपना लिया। दोनों ने 30 जून 1992 को शादी की थी।

चार साल तक छुपाकर रखी शादी
परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह ने शादी तो कर ली थी, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी थी। दोनों ही अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे और उस दौरान एक्ट्रेस या एक्टर का शाशीशुदा होना बड़ी बात मानी जाती थी। ऐसे में उन्होंने शादी की बात को छुपाकर रखा। इतना ही नहीं दोनों ने अपने परिवार से भी शादी की बात नहीं बताई थी। वहीं, शादी वाले दिन भी अर्चना को शूटिंग पर जाना था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उस दौरान वह सैफ अली खान के साथ एक फिल्म कर रही थी, जिसके लिए शादी के समय उन्हें सेट से भी फोन आया था।

Share:

भारत में धूम मचाने आ गई BMW की नई एसयूवी, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Sun Dec 11 , 2022
नई दिल्‍ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत (India) में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW XM लॉन्च कर दी है. इसे सितंबर 2022 में पहली बार दिखाया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. खास बात है कि यह पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सेटअप (hybrid setup) के साथ आती है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved