• img-fluid

    पार्लर संचालिका ने जहर खाकर दी जान, पति ने लगाया सूदखोर पर प्रताडि़त करने का आरोप

  • July 10, 2024

    इंदौर। एक पार्लर संचालिका (Parlour owner) ने जहर खाकर (consuming poison) जान दे दी। उसके पति (husband) ने एक सूदखोर (moneylender) पर प्रताडि़त (harassing) करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



    रसलपुरा किशनगंज की रहने वाली 40 साल की ज्योति पति दीपक के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पति दीपक का कहना है कि ज्योति कोदरिया में ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी। पार्लर में ही उसने जहर खाया था और सुरेश नागरानी ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। आरोप है कि सुरेश के माध्यम से ज्योति ने किसी को ब्याज पर रुपए दिलवाए थे। जिसे ब्याज पर रुपए दिलवाए वह भाग गया या भाग गई, जिसके बाद से सुरेश उसे प्रताडि़त करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी पार्लर की जांच होना बाकी है।

    घर के बाहर जहर खाकर दी जान
    एक अन्य शख्स ने भी घर के बाहर जहर खाकर जान दे दी। उसे एक रिक्शा वाला अस्पताल लेकर पहुंचा था।
    कोहिनूर कॉलोनी निवासी 40 साल के अय्यूब पिता युनूस की जहर खाने से मौत हुई। वह रिक्शा चालक इमरान को सडक़ किनारे बदहवास मिला था। इमरान ने उसके परिजन को सूचना दी और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अय्यूब के रिश्तेदारों का कहना है कि वह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

    फांसी लगाकर दी जान
    एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि गड्ढेवाली मल्टी में रहने वाले राजू पिता कालू ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अटाले का काम करता था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

    Share:

    प्रॉपर्टी ब्रोकर का अपहरण करने वाले भोपाल और दतिया के

    Wed Jul 10 , 2024
    पुलिसकर्मी की बाइक मांगकर ले गए थे, उससे हुआ खुलासा इन्दौर। जमीन विवाद (Land dispute) में भोपाल (Bhopal) के प्रॉपर्टी ब्रोकर (property broker) का अपहरण करने वालों की पुलिस (Police) ने पहचान कर ली है। हालांकि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ दिन पहले इंदौर में तहसील कार्यालय में किसी काम से आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved