इंदौर। एक पार्लर संचालिका (Parlour owner) ने जहर खाकर (consuming poison) जान दे दी। उसके पति (husband) ने एक सूदखोर (moneylender) पर प्रताडि़त (harassing) करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर के बाहर जहर खाकर दी जान
एक अन्य शख्स ने भी घर के बाहर जहर खाकर जान दे दी। उसे एक रिक्शा वाला अस्पताल लेकर पहुंचा था।
कोहिनूर कॉलोनी निवासी 40 साल के अय्यूब पिता युनूस की जहर खाने से मौत हुई। वह रिक्शा चालक इमरान को सडक़ किनारे बदहवास मिला था। इमरान ने उसके परिजन को सूचना दी और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अय्यूब के रिश्तेदारों का कहना है कि वह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
फांसी लगाकर दी जान
एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि गड्ढेवाली मल्टी में रहने वाले राजू पिता कालू ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अटाले का काम करता था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved