इंदौर। इंदौर और उज्जैन जिले में ग्रामीण विकास कार्यों को देखने के लिए पार्लियामेंट की टीम कल इंदौर आएगी और मौके पर जाकर हकीकत से रूबरू होगी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्लियामेंट की 21 सदस्यों की टीम कल इंदौर आएगी और आगामी 23 अगस्त तक इंदौर और उज्जैन जिले के विभिन्न गांवों में जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा जहां-जहां विकास कार्य करवाए गए हैं, वहां मौके पर जाकर हकीकत देखेगी।
जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने बताया कि इंदौर जिले के महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में तालाब बनाने के साथ ही अन्य विकास कार्य किए गए हैं। इसके अलावा शहर की तरह गांव-गांव में डोर टू डोर कचरा भी उठाया जा रहा है। कई जगह तरल पदार्थ एवं ठोस प्रबंधन के लिए भी कार्य किए गए हैं। टीम को मौके पर ले जाकर निरीक्षण करवाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved