• img-fluid

    संसद कांड : कोर्ट ने 5 जनवरी तक बढ़ाई चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत, नीलम को परिजनों से मिलने की इजाजत

  • December 22, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली की एक अदालत (court) ने संसद (Parliament) कांड को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों (accused) की पुलिस हिरासत (police custody) पांच दिन के लिए बढ़ा दी. अब वे चारों संदिग्ध अगले गुरुवार यानी 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने कोर्ट में पेश किए गए पुलिस के एक आवेदन पर आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

    संसद के अंदर स्मोक अटैक
    13 दिसंबर को 2001 को आतंकियों ने संसद पर खौफनाक हमला किया था. इसी साल 13 दिसंबर को उसी हमले की बरसी थी. जब संसद में शून्यकाल चल रहा था. तभी नए संसद भवन के अंदर दो लोगों ने सारे सुरक्षा इंतजामों को हवा में उड़ा दिया था. दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी बिल्कुल आतंकियों की तरह सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए और फिर उन्होंने स्मोक अटैक किया. हर तरफ पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए. इससे पहले कि वो लोग कुछ और हरकत कर पाते कुछ सांसदों ने उन दोनों को दबोच लिया था.


    संसद के बाहर भी स्मोक अटैक
    संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी के दिन नए संसद भवन के भीतर बड़े सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई. ठीक उसी वक्त संसद के बाहर भी कुछ ऐसा ही स्मोक अटैक हुआ. लगभग उसी वक्त अमोल शिंदे और नीलम देवी ने भी संसद भवन परिसर के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ चिल्लाते हुए कलर स्मोक छोड़ दी और वहां जमकर हंगामा किया.

    आरोपी नीलम को परिजनों से मिलने की इजाजत
    उधर, पटियाला हाऊस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम आजाद को पुलिस हिरासत के दौरान उसके परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी. इसके साथ ही कोर्ट ने उसे एफआईआर की कॉपी भी दिए जाने की इजाजत दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 24 घंटे के भीतर एफआईआर की कॉपी उसे मुहैया कराने का आदेश दिया है.

    दूर से देख सकेंगे जांच अधिकारी
    कोर्ट ने कहा कि आरोपी कानूनी सहायता पाने का अधिकार रखती है. पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि हर दूसरे दिन नीलम आजाद के परिजन और वकील नीलम आजाद से 15 मिनट मुलाकात कर सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि मुलाकात के दौरान दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. लेकिन जांच अधिकारी मुलाकात को सिर्फ देख सकें, उतनी दूरी पर ही वो रहेंगे. ताकि वहां हो रही उनकी बात सुनाई ना पड़े.

    Share:

    आयकर विभाग के तलाशी अभियान में ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मिले 351 करोड़, आभूषण भी बरामद

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान (search operation) के तहत भारी मात्रा में नकदी जब्त (cash seized) की है. तलाशी के दौरान आयकर अधिकारियों ने दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सबूत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved