img-fluid

Parliament: हंगामे को लेकर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर वार, जिन्हें जनता ने 80 बार नकारा वो संसद का काम रोकते हैं

November 25, 2024

नई दिल्ली. आज से संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 16 विधेयक (16 Bill) लाने की तैयारी है, जिसमें पांच नए विधेयक होंगे. आज आने वाले विधेयकों में वक्फ (संशोधन) बिल की चर्चा सबसे ज्यादा है.

80 बार नकारे जा चुके लोग, संसद का काम रोकते हैं: पीएम मोदी
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा,’जिन्हें जनता 80 बार (80 times) नकार ( rejected) चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.’


सभी सदस्य संवाद और सहयोग से सदन में उठाएंगे जनहित के मुद्दे: लोकसभा स्पीकर
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. मुझे विश्वास है कि सत्र के दौरान सभी माननीय सदस्यों के सकारात्मक संवाद और सहयोग के माध्यम से जनहित के विषय प्रतिबिंबित होंगे. इससे न केवल सदन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी हमारे योगदान का मार्ग प्रशस्त होगा. मैं आशान्वित हूं कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का सदुपयोग करते हुए सदन में प्रभावी कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे.

कार्यसूची में कौन-कौन विधेयक
संसद की कार्यसूची में जो 16 विधेयक शामिल किए गए हैं, उनमें पांच नए विधेयक हैं. बाकी 11 बिल ऐसे हैं जो पहले से ही लोकसभा या राज्यसभा में पेंडिंग हैं. इन लंबित विधेयकों के साथ नए विधेयकों की लिस्ट में सहकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक भी है. वक्फ बिल और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े विधेयक समेत कुल पांच नए विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जाने हैं.

सत्र के दौरान अनुदान की पूरक मांगों के पहले बैच पर भी चर्चा होगी. पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, मर्चेंट शिपिंग बिल, कोस्टल शिपिंग बिल भी संसद के आगामी सत्र में पेश किए जाएंगे. इन विधेयकों के अलावा आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधित्व का समायोजन करने से संबंधित विधेयक, रेलवे (संशोधन) विधेयक और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पहले से ही पेंडिंग हैं.

कांग्रेस सांसद ने की संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस सांसद के सुरेश ने हिंसा को नियंत्रित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की अक्षमता को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
मणिकम टैगोर ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

Share:

संयुक्त अरब अमीरात में में इजरायली नागरिक की हत्या, नेतन्याहू बोले-अंजाम बुरा होगा..

Mon Nov 25 , 2024
मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यहूदी विरोधी हमले में मारे गए इजरायली नागरिक के लिए नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खाई है। इजरायली पीएम (Israeli PM) ने हत्या के अपराधियों से बदला लेने के लिए सभी तरीकों का उपयोग करने पर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक 28 वर्षीय रब्बी तजवी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved