नई दिल्ली । संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान सरकार हर रोज सदन की कार्यवाही के दौरान 160 अतारांकित प्रश्नों के लिखित उत्तर देगी। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि 14 सितम्बर से शुरू हो रहे सत्र के दौरान सरकार हर रोज 160 सवाल और सप्ताह भर में 1120 सवालों के लिखित उत्तर देगी।
लोकसभा सचिवालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से उपजे हालात के कारण अस्थायी रूप से प्रश्नकाल को समाप्त करने और सामाजिक दूरी की आवश्यकता के मद्देनजर प्रश्नकाल के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों के सदन की दीर्घाओं में उपस्थित रहने से बचने का निर्णय लिया गया है। सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल को लेकर यह बदलाव केवल मानसून सत्र के लिए है और सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल वापस होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved